Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम खुला पत्र- चार लाख अंसारी मतदाता, फिर भी संगठन में उपेक्षा क्यों?

समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम खुला पत्र- चार लाख अंसारी मतदाता, फिर भी संगठन में उपेक्षा क्यों?
X

मुरादाबाद जिला संगठन में अंसारी समाज की अनदेखी अस्वीकार्य"

"सपा जिला संगठन में अंसारी समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिले"

"पीडीए की राह पर संगठनात्मक साजिश बर्दाश्त नहीं"

"अंसारी समाज को हाशिये पर रखना पार्टी की नीति के खिलाफ"

निवेदक : हाजी तालिब अंसारी, सपा नेता, मुरादाबाद

मान्यवर,

सादर अवगत कराना है कि मुरादाबाद जनपद के माननीय जिला अध्यक्ष ने हाल ही में 63 साथियों को कार्यकारिणी में मनोयन पत्र सौंपा है। मैं सभी मनोनीत साथियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

परंतु अत्यंत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इस कार्यकारिणी में अंसारी समाज, जिसे देश और प्रदेश की सबसे बड़ी पिछड़ी जाति (मोमिन अंसार / बुनकर समाज) के रूप में जाना जाता है, को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। अंसारी समाज शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि से पहले ही काफी पिछड़ा हुआ है, और अब संगठनात्मक उपेक्षा ने इसकी भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाई है।

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में केवल अंसारी समाज की संख्या लगभग चार लाख है।

नगर विधानसभा – 1 लाख

देहात विधानसभा – 80 हज़ार

कांठ विधानसभा – 70 हज़ार

ठाकुरद्वारा विधानसभा – 75 हज़ार

बिलारी विधानसभा – 50 हज़ार

कुन्दरकी विधानसभा – 30 हज़ार

इतनी बड़ी संख्या के बावजूद जिला संगठन में अंसारी समाज को प्रतिनिधित्व न मिलना किसी बड़ी साज़िश से कम नहीं है।

मान्यवर, समाजवादी पार्टी और अंसारी समाज का रिश्ता बेहद पुराना और मजबूत रहा है। हमारे समाज ने हमेशा नेताजी और पार्टी पर भरोसा किया है। आप स्वयं पीडीए (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) समाज के कल्याण और हिस्सेदारी की नीति पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। ऐसे में यदि ज़िला स्तर पर ही वंचित समाज की अनदेखी होती रही तो इसका गलत संदेश आमजन तक जाएगा।

अतः मेरा विनम्र आग्रह है कि:

मुरादाबाद जिला संगठन की समीक्षा की जाए।

अंसारी समाज सहित सभी वंचित जातियों को उनकी आबादी के अनुपात में संगठनात्मक हिस्सेदारी दी जाए।

साजिश करने वाले तत्वों को बेनकाब किया जाए ताकि पार्टी की पीडीए नीति मज़बूती से ज़मीनी स्तर तक पहुँच सके।

हमें पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और 2024 की जीत से भी बड़ा इतिहास रचा जाएगा।

आपका विश्वासी,

हाजी तालिब अंसारी

सपा नेता, मुरादाबाद

Next Story
Share it