सुल्तानपुर में भाजपा खेमे में टकराव: विधायक विनोद सिंह बनाम एमएलसी देवेंद्र प्रताप

सुल्तानपुर जिले की राजनीति में एक बार फिर सियासी घमासान छिड़ गया है।भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विनोद सिंह तथा पार्टी के ही एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह आमने-सामने आ गए हैं।
मामला धनपतगंज क्षेत्र में सड़क किनारे लगी स्व. पूर्व विधायक इन्द्रभद्र सिंह की प्रतिमा से जुड़ा है। विधायक विनोद सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रतिमा हटवाने की मांग की थी। इसके जवाब में एमएलसी देवेंद्र प्रताप ने भी डीएम को पत्र भेजा और कहा कि इस तरह की शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया जाना चाहिए।
राजनीतिक हलकों में इसे पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और पूर्व ब्लॉक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू के पक्ष में एमएलसी का खुला समर्थन माना जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम से भाजपा संगठन में हलचल बढ़ गई है, क्योंकि विधायक और एमएलसी के आमने-सामने आने से पार्टी के अंदरूनी मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आ गए हैं।