Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर अमेरिकी सांसद की तीखी प्रतिक्रिया

भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर अमेरिकी सांसद की तीखी प्रतिक्रिया
X


नई दिल्ली/वॉशिंगटन।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर लगाई गई ऊँचे टैरिफ नीतियों पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना और दो पूर्व शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ट्रंप द्वारा भारत पर दुनिया के किसी भी देश से अधिक टैरिफ लगाया जाना उनकी व्यक्तिगत नाराजगी का परिणाम है।

खन्ना ने चेतावनी दी कि इस तरह की नीतियां भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को कमजोर कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि दशकों से बने रिश्तों को ट्रंप के "अहंकार" की भेंट नहीं चढ़ने दिया जा सकता।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही रुख जारी रहा तो आने वाले समय में दोनों देशों के बीच व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर गंभीर असर पड़ सकता है।

Next Story
Share it