ट्रंप टैरिफ के मुद्दे पर सपा ने केंद्र सरकार को घेरा, रामगोपाल ने लगाए आरोप

इटावा। अमेरिकी ट्रंप टैरिफ को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। इस बार सपा के राष्ट्रीय प्रमुख प्रो. रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने टैरिफ का विरोध न करना सरकार की कमजोरी बताया।
इटावा पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाये जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। मंगलवार को प्रधान डाकघर स्थित हनुमान मंदिर पर प्रो रामगोपाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री टैरिफ के खिलाफ मजबूती से खड़े होते तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
उन्होंने कहा, सरकार की कमजोरी और चुप्पी के चलते ही टैरिफ लागू हुआ है। यह गलत प्रचार है कि केंद्र टैरिफ का विरोध कर रहा है। यह सच है कि टैरिफ रोकने की राजनैतिक इच्छा शक्ति भी नहीं दिखाई गई। उन्होंने मंदिर के दर्शन करने के बाद कहा कि देवताओं से कुछ मांगा नहीं जाता, उनके दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। उनकी कृपा से ही जीवन के कार्य सफल होते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया। सपा के प्रदेश सचिव गोपाल यादव, पूर्व मंत्री केपी सिंह चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप चौहान, उदयभान सिंह यादव, एड योगेश यादव मौजूद रहे।