Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बांदा में दिनदहाड़े नाबालिग के अपहरण का प्रयास नाकाम, ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
बांदा में दिनदहाड़े नाबालिग के अपहरण का प्रयास नाकाम, ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
BY Janta2 Sep 2025 10:45 AM GMT

X
Janta2 Sep 2025 10:45 AM GMT
बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक नाबालिग लड़की को ऑटो से अगवा करने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर आरोपियों की जमकर पिटाई की और उनके हाथ बांधकर पुलिस को सौंप दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी लड़की को जबरन ऑटो में बैठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तत्काल ऑटो को रोक लिया। ग्रामीणों की सतर्कता से नाबालिग सुरक्षित बच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया और पीड़िता के बयान दर्ज किए। थाना प्रभारी गिरवां ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Next Story