Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेरी मां को कांग्रेस-आरजेडी के मंच से गाली दी गई, बिहार की हर मां को बुरा लगा: पीएम मोदी

मेरी मां को कांग्रेस-आरजेडी के मंच से गाली दी गई, बिहार की हर मां को बुरा लगा: पीएम मोदी
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पहल का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मेरी मां को कांग्रेस-आरजेडी के मंच से गाली दी गई, उन्होंने आगे कहा, इसका बिहार की हर मां को बुरा लगा.

पीएम ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा, बिहार की महिलाओं को आज नई सुविधा मिलने जा रही है. इससे गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिलेगा. उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी. इससे जो वो काम करती हैं उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी. जीविका नीधि की व्यवस्था पूरी तरह डीजिटल है.

महिलाओं के लिए लॉन्च की पहल

पीएम ने कहा, विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार महिलाएं हैं. महिलाओं को सशक्त करने के लिए जरूरी है कि उनकी जिंदगी की हर तरह की मुश्किल कम हो. इसीलिए हम माताओं-बहनों- बेटियों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए कई काम कर रहे हैं. हम ने महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाएं. हम ने पीएम आवास में करोड़ों की संख्या में पक्के घर बनवाएं.

पीएम ने आगे कहा, साथ ही केंद्र सरकार मुफ्त राशन की योजना भी चला रही है. इस योजना ने हर मां को इस बात से मुक्ति दिलाई है कि आज बच्चों का पेट कैसे भरेगा. महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए हम उन्हें लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और बैंक सखि भी बना रहे हैं. यह सारी योजनाएं माताओं-बहनों की सेवा का एक बहुत बड़ा महायज्ञ है. आने वाले महीनों में बिहार की एनडीए सरकार इस अभियान को और भी तेज करने जा रही है.

बिहार वो धरती है जहां मां का सम्मान हमेशा से सबसे ऊपर रहा है. कुछ दिनों के बाद नवरात्र शुरू होने वाले हैं. पूरे देश में मां के 9 रूपों की पूजा होगी. मां के प्रति श्रद्धा और विश्वास बिहार की पहचान है. हमारी सरकार के लिए मां की गरिमा उसका सम्मान, स्वाभिमान बहुत ही बड़ी प्राथमिकता है.

“मेरी मां को कांग्रेस-आरजेडी के मंच से गाली दी गई”

इस बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ उसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी, बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गई. यह गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है. यह देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है. मुझे पता है आप सबको भी बिहार की हर मां को, बिहार की हर बेटी को, बिहार के हर भाई को यह सुनकर कितना बुरा लगा है. मैं जानता हूं इसका जितना दुख मेरे दिल में है उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है. आज जब लाखों बिहार की माताओं के मैं दर्शन कर रहा हूं तो फिर आखिर मैं भी एक बेटा हूं. आज जब मेरे सामने इतनी माता-बहनें हैं तो आज मेरा मन भी मुरा दुख मैं आपके साथ बांट रहा हूं. ताकि मैं इस दुख को झेल पाऊं.

मैं करीब 50-55 साल से समाज और देश की सेवा में लगा हूं. राजनीति में तो मैं काफी देर से आया. मैंने हर दिन अपने देश के लिए काम किया. इसमें मेरी मां का आशीर्वाद है, उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही. मुझे मां भारती की सेवा करनी थी इसीलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया कि बेटा देश की करोड़ों मां की सेवा करना. उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था. इसीलिए मुझे आज इस बात का दुख है कि जिस मां ने मुझे देश सेवा का आशीर्वाद देकर भेजा.

पीएम ने आगे कहा, आप सब जानते हैं कि 100 साल की उम्र पूरी करके मेरी मां हम सबको छोड़ कर चली गईं. मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, जो इस दुनिया से चली गईं, मेरी उस मां को आरजेडी-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई. पीएम ने आगे पूछा, उस मां का क्या गुनाह जिसे भद्दी गालियां दी जाए.

Next Story
Share it