Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक की मंजूरी की मांग, नारा बुलंद — “रेल नहीं तो वोट नहीं”
ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक की मंजूरी की मांग, नारा बुलंद — “रेल नहीं तो वोट नहीं”
BY Janta1 Sep 2025 3:21 PM GMT

X
Janta1 Sep 2025 3:21 PM GMT
लखीमपुर खीरी, 1 सितम्बर।
जन शक्ति मंच के संस्थापक राजीव गुप्ता ने पलिया, बल्लीपुर, बम्हनपुर, निघासन, सिंगाही, बेलरायां, तिकुनिया, खैरहटीया, मंझरा, बिछिया व नानपारा को जोड़ने वाले ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक की तत्काल मंजूरी की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा कि यह इलाका लंबे समय से रेलवे संपर्क की उपेक्षा झेल रहा है। अगर ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेन नहीं चली तो जनता भी आगामी चुनाव में “रेल नहीं तो वोट नहीं” के संकल्प के साथ मतदान करेगी।
राजीव गुप्ता ने बताया कि इस ट्रैक से लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास की गति तेज होगी। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि इस परियोजना को प्राथमिकता देते हुए मंजूरी प्रदान की जाए।
Next Story