Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन

स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन
X

वाराणसी, 1 सितम्बर।

स्वदेशी जागरण मंच/स्वावलंबी भारत अभियान काशी प्रांत एवं जगतपुर महाविद्यालय, रोहनिया के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को महाविद्यालय परिसर में स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.पी. सिंह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय सह-संपर्क प्रमुख सत्येंद्र सिंह उपस्थित रहे, जबकि मुख्य अतिथि शारदा जी तथा विशिष्ट अतिथि विजय जी रहे।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. ए.पी. सिंह ने कहा कि आज वैश्विक पटल पर भारत एक दिग्दर्शन गुरु की भूमिका में है, जिसका मूल आधार हमारा स्वदेशी चिंतन, स्वदेशी शक्ति और स्वदेशी उत्पाद हैं।

मुख्य वक्ता सत्येंद्र सिंह ने छात्रों से आह्वान किया कि वे स्वदेशी को अपनाएँ और इसके प्रचार-प्रसार में अपनी भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ स्वदेशी है।

मुख्य अतिथि शारदा जी ने छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक स्वदेशी सामान का उपयोग करने का आग्रह किया और कहा कि यह न केवल भारत की प्रगति के लिए आवश्यक है, बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए भी एक प्रेरणा है।

विशिष्ट अतिथि विजय जी ने युवाओं से स्वदेशी शिक्षा, स्वदेशी रक्षा प्रणाली और स्वदेशी उत्पादों के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रो. अनामिका जी ने किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र-छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय के कर्मचारीगण एवं स्वदेशी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

डा अवनीन्द्र कुमार

प्रचार प्रमुख

काशी प्रांत

स्वदेशी जागरण मंच।

Next Story
Share it