Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

असलम और जुल्फिकार के पैर में मारी गई गोली, व्हीलचेयर में कराहते दिखे बदमाश

असलम और जुल्फिकार के पैर में मारी गई गोली, व्हीलचेयर में कराहते दिखे बदमाश
X

कुशीनगर पुलिस की दो इनामी बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। पैर में गोली लगने के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ऑफिस से व्हीलचेयर पर बैठकर निकले बदमाश अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए दिखे। ये बदमाश शायद सीएम योगी की नसीहत को भूल गए। जब सीएम योगी ने कहा था कि अगर यूपी में बहन बेटियों को छेड़ा तो आगे वाले चौराहे पर यमराज बैठे दिखाई देंगे। कुशीनगर में भी ऐसा ही हुआ।


कट्टा और कारतूस भी बरामद

कुशीनगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में असलम और जुल्फिकार के पैर में गोली लगी है। दोनों के पास कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ है। दोनों ही आरोपी रामकोला क्षेत्र में स्कूल कॉलेज के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करते और उनपर अश्लील कमेंट करते थे।

हिंदू दिखाने के लिए पहनते थे कलावा

अपने आपको हिंदू दिखाने के लिए दोनों आरोपी हाथ में कलावा भी पहनते थे। हिन्दू लड़कियों को टारगेट पर रखते थे। ये दोनों बदमाश लव जेहाद में भी शामिल रहे हैं। इन पर ये भी आरोप है कि दोनों एक छात्रा को छेड़ते हुए स्कूल में भी चले गए थे।

पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

कुशीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ इनामी बदमाश रामकोला क्षेत्र में आने वाले हैं। इसके बाद जिले की रामकोला, कसया, खड्डा, कप्तानगंज थाने की पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस टीम रामकोला थाने के कुसुमहा पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग करना शुरू कर दिया।

बदमाशों ने पुलिस की टीम पर की फायरिंग

इसी दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दी। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गई। दोनों को गोली लगी और घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बिना नंबर की बाइक और रुपये भी बरामद

बदमाशों के पास से 2 अवैध देशी तमंचा, 5 जिंदा कारतूस के साथ ही बिना नंबर की बाइक और 11 सौ रुपया बरामद हुआ है। मुठभेड़ में गिरफ्तार जुल्फीकार और असलम रामकोला थाने के गांव मोरवन बड़का टोला के रहने वाले हैं।

दोनों पर था 25 हजार का इनाम

ये बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। एसपी संतोष मिश्र ने बताया कि देर रात हुई मुठभेड़ में बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि लड़कियों और महिलाओं को छेड़ने वाले किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

Next Story
Share it