Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक में अहम फैसले- शोध संस्थान, निःशुल्क कोचिंग सेंटर और नया आयोग भवन होगा स्थापित

पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक में अहम फैसले- शोध संस्थान, निःशुल्क कोचिंग सेंटर और नया आयोग भवन होगा स्थापित
X

लखनऊ, 01 सितम्बर 2025।

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक सोमवार को आयोग कार्यालय, लखनऊ में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, सदस्य सूर्य प्रकाश पाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए—

पिछड़ा वर्ग शोध संस्थान की स्थापना

सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन के गहन अध्ययन व शोध कार्य के लिए संस्थान की स्थापना होगी।

निःशुल्क कोचिंग सेंटर

गरीब और जरूरतमंद छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी, ताकि उन्हें शिक्षा और रोजगार में बराबरी का अवसर मिल सके।

नया आयोग भवन

आयोग कार्यालय में जगह की कमी को देखते हुए एक अलग भवन बनाने का निर्णय हुआ, जिससे पदाधिकारियों, अधिकारियों और सुनवाई में आने वाले प्रतिनिधियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

Next Story
Share it