युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने पर जोर, यूपीएसडीएम ने आयोजित की ओरिएंटेशन वर्कशॉप

लखनऊ, 01 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए सोमवार को मिशन मुख्यालय पर ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन निदेशक पुलकित खरे ने की।
मिशन निदेशक ने कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है और उद्देश्य यह है कि युवाओं को सार्थक व टिकाऊ रोजगार के अवसर मिलें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (ToT) को सशक्त बनाया जाएगा तथा केवल सेक्टर स्किल काउंसिल (SSC) से प्रमाणित ट्रेनर ही प्रशिक्षण देने के पात्र होंगे।
अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने प्रशिक्षण प्रदाताओं से अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ने का आह्वान किया। वर्कशॉप में मिशन पोर्टल की गतिविधियों, प्रक्रियाओं और नए अपडेट्स की जानकारी साझा की गई।
इस मौके पर संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार, सहायक निदेशक डॉ. एम.के. सिंह और सहायक प्रबंधक (आईटी) विजय नामदेव भी मौजूद रहे।