बटुक भैरव मंदिर में लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन का घुंघरू पूजन
BY Janta31 Aug 2025 12:09 PM GMT

X
Janta31 Aug 2025 12:09 PM GMT
लखनऊ, 31 अगस्त।
भाद्रपद माह के अंतिम रविवार को बटुक भैरव मंदिर परिसर में लगे मेले के साथ लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन की ओर से भावपूर्ण और सांस्कृतिक आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा घुंघरू पूजन, जिसमें गुरु परंपरा और नृत्यकला के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की गई।
श्रृंगारमणि कुमकुम आदर्श के शिष्यों — अंजुल बाजपेई, पीयूष पांडेय, एकता मिश्रा और अविनाश सहित कई कलाकारों ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरुजनों को नमन किया।
आयोजन में कुमकुम आदर्श की पुत्री पूरवी कुमार, पं. शंभू महाराज की सुपुत्री मुन्नी मिश्रा तथा मंदिर के महंत जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ज्ञातव्य है कि यह परंपरा कुमकुम आदर्श जी द्वारा वर्षों से निभाई जाती रही है और इसे आगे भी निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।
Next Story