समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहा अखबार:निहारिका सिंह

बहराइच के वरिष्ठ पत्रकार किए गए सम्मानित
गोण्डा। बदलता स्वरूप राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक का 16वां स्थापना दिवस टाउन हाल, गांधी पार्क में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निहारिका सिंह, पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड, लखनऊ रहीं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि बदलता स्वरूप समाचार पत्र द्वारा बीते 16 वर्षों से निष्पक्ष पत्रकारिता के बलबूते अपनाई गई कार्यशैली पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि “पत्रकारिता केवल खबर नहीं बल्कि समाज का आईना है और बदलता स्वरूप ने हमेशा जनहित की आवाज़ को मुखर करने का कार्य किया है।”
मुख्य अतिथि श्रीमती निहारिका सिंह ने अपने संबोधन में कहा— “आज जब पत्रकारिता कई चुनौतियों के दौर से गुजर रही है, तब बदलता स्वरूप जैसे अखबार का निष्पक्ष और जनपक्षधर रुख समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहा है। यह सिर्फ एक अखबार नहीं, बल्कि जनविश्वास की धरोहर है।”
सम्मानित हुए वरिष्ठ कलमकार
स्थापना दिवस पर बहराइच जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों को विशिष्ट अलंकरण से विभूषित किया गया। इस अवसर पर बहराइच जिले के वरिष्ठ पत्रकार आनन्द प्रकाश गुप्ता को “पत्रकारिता के पुरोधा एवं जनपक्षधर कलमकार”,के.के. सक्सेना को “सत्यनिष्ठ और निर्भीक विचारधारा के प्रवक्ता”,आकाश जायसवाल को “नवोदित पीढ़ी के प्रेरणास्रोत और संघर्षशील संवाददाता”,अनवार खाँ मोनू को “सामाजिक सरोकारों की बुलंद आवाज़ और बेबाक कलम के धनी”,जतिन यज्ञसैनी को “निरंतर सक्रियता और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रतीक”, इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया ।इसीक्रम में अमित बिहारी शरण (फतेहपुर) – “जनसमस्याओं को मुखर करने वाले निर्भीक संवाददाता”महेंद्र उपाध्याय (अयोध्या) – “स्वास्थ्य पत्रकारिता के समर्पित चेहरा”,हिमांशु गुप्ता (श्रावस्ती) – “न्यायप्रिय और जनजागरूकता के पैरोकार”,रईस अहमद (बलरामपुर) – “सादगी, सरलता और सशक्त पत्रकारिता के प्रतीक सम्मान पाकर सभी पत्रकारों ने संगठन और अखबार के प्रति आभार जताया। उपस्थित जनसमूह ने उन्हें प्रदेश की पत्रकारिता का गौरव बताते हुए जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से अभिनंदन किया। पवन जायसवाल , पंकज श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव , महेंद्र उपाध्याय अयोध्या , सत्य प्रकाश, रईस अहमद, अमित बिहारी शरण, कुंवर विनीत प्रताप श्रीवास्तव समेत अनेक पत्रकार व गणमान्यजन उपस्थित रहे।