बरेली में शराब पीने से दो किसानों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव में हरियाणा की शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके तीसरे साथी की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी की। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
गांव के बाहर नलकूप पर पी थी शराब
परिजनों ने पुलिस को बताया कि भगवान दास हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी करते हैं। बृहस्पतिवार रात वह फरीदाबाद से लौटकर गांव आए। वहां से शराब लेकर आए थे। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि भगवानदास ने गांव के ही विजयपाल के नलकूप पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से रामवीर व सूरजपाल के साथ सुबह सात बजे से ही शराब पीना शुरू कर दिया।
उपचार के दौरान दो की मौत
शाम के वक्त रामवीर (38 वर्ष), सूरजपाल (55 वर्ष) व भगवान दास (39 वर्ष) की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने इन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान रात में रामवीर की मौत हो गई। शनिवार सुबह सूरजपाल ने दम तोड़ दिया। भगवान दास का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है।
मृतकों के परिवारों में मचा कोहराम
रामवीर व सूरजपाल छोटे किसान थे। खेतीबाड़ी कर परिवार को भरण पोषण करते थे। दोनों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जबकि भगवान दास गांव में मजदूरी कर रहे थे, कुछ दिन पहले हरियाणा के फरीदाबाद में जाकर किसी फैक्टरी में काम करने लगे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।