Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी का क्यों हुआ कत्ल? वजह आई सामने, पुलिस ने बदमाशों का किया एनकाउंटर

मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी का क्यों हुआ कत्ल? वजह आई सामने, पुलिस ने बदमाशों का किया एनकाउंटर
X

मुरादाबाद से डूडा कर्मचारी हर्षित ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पांच हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. ओरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए हैं. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या नगर निगम की दुकान दिलाने को लेकर हुए पैसों के विवाद में की गई थी.

दरअसल मुरादाबाद जनपद के थाना मझोला पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार को रोका गया. कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों शिवम ठाकुर और बासित को गोली लगी. वहीं कॉम्बिंग के दौरान उनके तीन साथी अभिषेक सैनी, अनमोल जाटव और राहुल पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया.

जांच से हत्या का सच आया सामने

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक हर्षित ठाकुर (30) और आरोपियों के बीच नगर निगम की दुकान दिलाने को लेकर 5 लाख रुपये का विवाद चल रहा था. मृतक ने पैसे लेने के बाद भी दुकान उपलब्ध नहीं कराई थी. इसी रंजिश में आरोपियों ने गुरुवार को डूडा संविदा कर्मचारी हर्षित ठाकुर की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हर्षित का शव ड्राइविंग सीट पर खून से लथपथ मिली थी. कार का आगे का शीशा टूटा हुआ था और सिर में गोली लगी थी.

बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

पुलिस को तड़के करीब 4 बजे घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू की. शुक्रवार में जब आरोपी आई-20 कार से भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी आरोपी और पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि तीन अन्य को घेरकर दबोच लिया गया.

उन्होंने बताया कि डूडा कर्मचारी हर्षित की हत्या नगर निगम की दुकान को लेकर हुए पैसों के विवाद में की गई थी. पांचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जिनमें दो घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार और गाड़ी भी बरामद कर लिया गया है.

Next Story
Share it