प्रयागराज : संदिग्ध हालात में ट्रक चालक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज

रिपोर्ट : विजय तिवारी
प्रयागराज के करछना क्षेत्र में ट्रक चालक विजय पांडे उर्फ बबऊ की मौत का मामला अब राष्ट्रीय सुर्खियों में है। प्रतापगढ़ निवासी विजय पांडे सोमवार रात करछना स्थित बघेल ढाबे पर भोजन करने पहुंचे थे। रात साढ़े 11 बजे वे अपनी गाड़ी के पास संदिग्ध हालत में मृत पाए गए।
शुरुआती जांच में पुलिस ने मौत का कारण सर्पदंश बताया था, लेकिन मृतक के गले पर काले निशान से संदेह गहराया। अब सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने नई कहानी खोल दी है। रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मृतक की मौत गले की हड्डियां टूटने और कोमा में जाने से हुई।
प्रभारी निरीक्षक करछना अनूप सरोज ने बताया कि हत्या की आशंका को देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
इस सनसनीखेज वारदात ने प्रयागराज ही नहीं, पूरे प्रदेश में दहशत और आक्रोश पैदा कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सज़ा दी जाए।