बरसठी में डेरी सेंटर से चोरी, चोर ले उड़े महंगी मशीन और नकदी

बरसठी (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के बरसठी बाजार स्थित एक दुग्ध डेरी पर बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर डेरी में रखी दूध जांचने की अहम मशीन ECOMILK और नकदी चोरी कर फरार हो गए।
डेरी संचालक प्रेमचन्द्र यादव ने बताया कि वह लंबे समय से बरसठी बाजार में डेरी सेंटर संचालित कर रहे हैं। बीती रात चोर सेंटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 60 हजार रुपये मूल्य की मशीन उठा ले गए। इसके अलावा काउंटर पर रखे 5500 रुपये नकद भी अपने साथ ले भागे।
पीड़ित ने इस मामले की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष बरसठी को सौंप दी है और उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।