Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा प्रयागराज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा प्रयागराज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन
X

प्रयागराज, 27 अगस्त – अमेरिका द्वारा भारत पर 50% से अधिक टैरिफ (शुल्क) लागू करने के विरोध में आज स्वदेशी जागरण मंच, प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह टैरिफ भारत के किसानों, पशुपालकों, और लघु उद्योगों के हितों पर कुठाराघात है। मंच ने ऐलान किया कि अब हर भारतवासी स्वदेशी सामान का प्रयोग कर अमेरिका को आर्थिक रूप से जवाब देगा।

कार्यक्रम का संयोजन गंगेश नारायण पांडेय (प्रांत सह समन्वयक) के नेतृत्व में हुआ, जिसमें प्रातः पूर्णकालिक विवेक जी, पूर्णकालिक अंकित जी, प्रांत संपर्क प्रमुख विजेंद्र मणि जी, अशोक जी, आभा सिंह जी, और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वदेशी जागरण मंच ने संकल्प लिया कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगा कि वे विदेशी उत्पादों जैसे पेप्सोडेंट, कोलगेट, सर्फ एक्सेल आदि का प्रयोग न करें और पूरी तरह से स्वदेशी विकल्पों को अपनाएं।

मंच के वक्ताओं ने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर है, और देश का युवा वर्ग स्वरोजगार की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। यह आंदोलन केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है।

स्वदेशी जागरण मंच ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे विदेशी वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार करें और "स्वदेशी अपनाओ - देश बचाओ" अभियान को जन-जन तक पहुँचाएं।

डा अवनीन्द्र कुमार

प्रचार प्रमुख

स्वदेशी जागरण मंच

काशी प्रांत।

Next Story
Share it