नगर में आधुनिक सुलभ शौचालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण, नगर में स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम

बहराइच। नगर पालिका परिषद ने आखिरकार उन मूलभूत ज़रूरतों की ओर ध्यान देना शुरू किया है, जिनकी कमी से नगरवासी बरसों से जूझते रहे। परिषद द्वारा शहर के सार्वजनिक सुलभ शौचालयों का पुनरोद्धार और नए, आधुनिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है।
नगर के स्टीलगंज तालाब, जिला पंचायत कार्यालय के समीप, महिला एवं पुरुष मेडिकल कॉलेज परिसर और अग्रसेन चौराहे के निकट अत्याधुनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन स्थानों पर लंबे समय से नागरिकों को दुर्दशा और गंदगी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उम्मीद बंधी है कि उन्हें राहत मिलेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने बताया कि पालिका अपने संसाधनों से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए ये निर्माण कार्य तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं।
हालांकि नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका की यह पहल सराहनीय तो है, मगर सवाल यह भी उठता है कि इतने वर्षों तक इन मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी क्यों की गई? टूटी-फूटी दीवारों और बदबू से भरे शौचालयों के कारण नगर की छवि बार-बार शर्मसार होती रही। अब जाकर पालिका हरकत में आई है।
स्थानीय लोगों ने तंज़ कसते हुए कहा कि “चुनाव के वक्त ही सही, अगर विकास का पहिया चल पड़े तो नागरिकों को राहत मिल ही जाती है।” उन्होंने साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि इन शौचालयों का नियमित रखरखाव नहीं हुआ, तो यह परियोजना भी पिछली योजनाओं की तरह केवल दिखावा बनकर रह जाएगी।
✨ नगर की उपेक्षित छवि को बदलने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, बशर्ते इसका संचालन और रखरखाव ईमानदारी से किया जाए।