Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिजनौर: अमित आर्य अपहरण व मारपीट प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिजनौर: अमित आर्य अपहरण व मारपीट प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
X


बिजनौर।

थाना चांदपुर पुलिस ने 28 जुलाई 2025 को दर्ज हुए चर्चित अमित आर्य अपहरण व मारपीट प्रकरण का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है।

मामला कैसे शुरू हुआ

मेरठ जिले के थाना सदर बाजार से आई जीरो एफआईआर के आधार पर यह मुकदमा थाना चांदपुर में दर्ज हुआ था।

एफआईआर में शिकायतकर्ता अनुराग आर्य ने आरोप लगाया कि चांदपुर निवासी ज्योति और चार अन्य अज्ञात लोगों ने उसके ताऊ के लड़के अमित आर्य को बिजनौर बुलाकर मारपीट की और कार (DL 7CL 3036) में कहीं ले गए।

प्रारंभिक जांच में मुकदमे में धारा 191(2)/115(2)/140(3) बीएनएस दर्ज हुई। विवेचना के दौरान संशोधन कर इसमें धारा 3(5)/140(1) बीएनएस जोड़ी गई।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि

ज्योति राजपूत, जो 2023 से आसरा कॉलेज (नहटौर रोड) में शिक्षिका है, के संबंध गांव कौशल्या निवासी सचिन उर्फ शोभित से थे।

4 जुलाई 2025 को ज्योति को इंस्टाग्राम पर अमित आर्य के आईडी से मैसेज आए। बाद में उसने अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर ज्योति को परेशान करना शुरू कर दिया।

ज्योति ने यह बात सचिन और कॉलेज मालिक के बेटे प्रियाशू को बताई। इसके बाद सभी ने मिलकर अमित को सबक सिखाने की योजना बनाई।

11 जुलाई 2025 को ज्योति, सचिन और यक्षू ने अमित को गोलबाग चौराहा, बिजनौर बुलाया। वहां से आई-20 कार में बैठाकर अमित का अपहरण कर लिया गया।

अमित को अकोन्दा नहर पटरी, चांदपुर ले जाकर बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान यक्षू ने घटना का वीडियो बनाया।

बाद में उसे कपड़े बदलवाकर कार में बैठाया गया और अम्हेड़ा चौराहे से आगे, कुल्चाना गांव के पास सड़क किनारे मरणासन्न हालत में फेंक दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. सचिन उर्फ शोभित पुत्र गजराज, ग्राम कौशल्या, थाना चांदपुर।

2. यक्षु उर्फ यक्षराज पुत्र राकेश, ग्राम कौशल्या, थाना चांदपुर।

3. शुभम उर्फ छोटू पुत्र सुभाष, ग्राम कौशल्या, थाना चांदपुर।

4. अनस कुरैशी पुत्र उस्मान, ग्राम बास्टा, थाना चांदपुर।

5. ज्योति पुत्री परमेन्द्र, निवासी स्याऊ, थाना चांदपुर।

बरामद सामान

घटना में प्रयुक्त आई-20 कार (DL 7CL 3036) व प्लेटिना मोटरसाइकिल (UP 20 CD 6056)।

एक सफेद Venue कार (UP 23 AM 2051)।

अपहृत अमित आर्य के मोजे।

चार मोबाइल फोन (VIVO, Redmi, POCO, Samsung)।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

सचिन उर्फ शोभित पर पहले से 7 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट और लूट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

यक्षु उर्फ यक्षराज पर 3 मुकदमे दर्ज हैं।

शुभम उर्फ छोटू पर 2 मुकदमे दर्ज हैं।

ज्योति और अन्य आरोपियों पर भी इसी मामले में मुकदमा कायम हुआ है।

पुलिस टीम

इस बड़ी कार्रवाई में थाना चांदपुर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी स्वाट टीम सचिन मलिक, उपनिरीक्षक मदनपाल राणा, संदीप पंवार, हिमांशु पंवार, महिला उपनिरीक्षक अल्पना समेत कुल 13 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।

🔹 पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी की जा रही है।

Next Story
Share it