Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वडोदरा : “एक शाम श्याम के नाम” में भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु

वडोदरा : “एक शाम श्याम के नाम” में भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु
X


रिपोर्ट : प्रदीप चौबे

NICA द्वारा वास्विक हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गूंजे श्याम बाबा के जयकारे

वडोदरा : वास्विक हॉल में 24 अगस्त , रविवार को NICA संस्था की ओर से भव्य धार्मिक कार्यक्रम “एक शाम श्याम के नाम” का आयोजन हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे और भक्ति के रंग में सराबोर हो उठे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और श्याम बाबा की वंदना के साथ हुआ। मंच पर प्रसिद्ध भजन गायक मंडली ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर भक्तजन झूमते-गाते और नृत्य करते नजर आए। पूरा हॉल “श्याम बाबा” के जयकारों से गूंजता रहा।

भजन संध्या के दौरान भक्तों ने सामूहिक कीर्तन किया और श्याम भक्ति में डूबकर अद्भुत उत्साह का अनुभव किया। छोटे-बड़े सभी श्रद्धालु देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। आयोजन स्थल पर आकर्षक सजावट, सुंदर रोशनी और साउंड सिस्टम ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।

आयोजकों ने बताया कि ऐसे भक्ति कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने और युवाओं को सांस्कृतिक-आध्यात्मिक धारा से जोड़ने का कार्य करते हैं।

Next Story
Share it