Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पद नहीं, फिर भी पूरा भौकाल! मंत्री पुत्र के लिए प्रोटोकॉल लेटर ने मचाया हड़कंप

पद नहीं, फिर भी पूरा भौकाल! मंत्री पुत्र के लिए प्रोटोकॉल लेटर ने मचाया हड़कंप
X

उत्तर प्रदेश में में इन दिनों वीआईपी प्रोटोकॉल और भौकाल की अलग तस्वीर देखने को मिल रही है. नेता तो नेता जी उनके साहबजादे भी रौब गांठने में पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं. पिता जी कैबिनेट मंत्री हैं तो बेटे का रौला भी कम नहीं है. मामला जालौन के उरई से सामने आया है. जहां पर जलशक्ति मंत्री के सुपुत्र बिना किसी पद के सरकारी प्रोटोकॉल का लाभ ले रहे हैं. लेटर वायरल हुआ है और अब इस पर चर्चा शुरू हो गई है.

जानकारी के अनुसार जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के सुपुत्र अभिषेक सिंह को बीती 15 अगस्त के दिन शहर के टाउन हॉल से लेकर जिला परिषद तक निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होना था. इसे लेकर मंत्री के निजी सचिव ने डीएम और एसपी को व्यवस्था करने के लिए पत्र जारी कर दिया और लिखा कि व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए.

जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में लिखा गया- मंत्री, जल शक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश के सुपुत्र श्री अभिषेक सिंह जी दिनांक 15.08.2025 को निम्नानुसार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. उक्त कार्यक्रम में आने-जाने एवं प्रतिभाग किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें.

जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था दे दी गई लेकिन इस बीच एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. बताते चलें कि प्रशासनिक तौर पर इस प्रोटोकॉल के जारी होने की पुष्टि नहीं की जा रही. अब सवाल ये उठ रहा है कि वो सरकार जो वीआईपी कल्चर के खिलाफ थी और उसी सरकार के वो मंत्री जो सबसे ज्यादा इस आवाज को बुलंद करते थे अब उनके बेटे को लेकर ये बात सवाल पैदा कर रही है.

Next Story
Share it