Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भदोही में पुलिस मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार:दो को लगी गोली, दो तमंचे और कारतूस बरामद

भदोही में पुलिस मुठभेड़ में तीन अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार:दो को लगी गोली, दो तमंचे और कारतूस बरामद
X

भदोही जिले के बैदाखास क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, बैदाखास इलाके में गश्त के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। अन्य साथी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।

घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ भदोही समेत प्रयागराज, वाराणसी और जौनपुर जैसे जिलों में लूट, चोरी, रंगदारी व जानलेवा हमले के गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी भदोही ने बताया कि बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, ताकि अन्य सहयोगियों की जानकारी मिल सके।

मुख्य तथ्य :

बैदाखास में रात करीब 11 बजे मुठभेड़

तीन बदमाश गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल

पुलिस ने दो तमंचे और कारतूस बरामद किए

गिरफ्तार बदमाशों पर कई जिलों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज

Next Story
Share it