Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विश्व उद्यमिता दिवस पर प्रयागराज में स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन संपन्न

विश्व उद्यमिता दिवस पर प्रयागराज में स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन संपन्न
X

प्रयागराज। विश्व उद्यमिता दिवस (21 अगस्त) के अवसर पर स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का वृहद आयोजन रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज में किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह संदेश देना रहा कि विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उन्हें जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब प्रोवाइडर बनना होगा। वक्ताओं ने कहा कि केवल नौकरी ही रोजगार का साधन नहीं है, बल्कि उद्यमिता और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर युवा अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं और समाज के लिए नए अवसर पैदा कर सकते हैं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. हरीश प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में आईआईएचएमएफ के सीईओ डॉ. संजय, श्री प्रोफेशनल स्टार्टअप के फाउंडर सुनील, तथा प्रांत सह-समन्वयक काशी प्रांत श्री गंगेश नारायण ने भी अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम का सफल संयोजन श्री गंगेश नारायण के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान पूर्णकालिक अंकित जी, विवेक जी सहित अनेक स्वदेशी आंदोलनधर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

डा अवनीन्द्र कुमार

प्रचार प्रमुख काशी प्रांत

स्वदेशी जागरण मंच।

Next Story
Share it