बदायूं : मूसाझाग में पुलिस से भिड़े चार भाई, सिपाही की वर्दी फाड़ी, शांतिभंग में चालान

बदायूं। मूसाझाग थाना क्षेत्र में भी सिपाहियों से मारपीट का मामला सामने आया है। एक मारपीट की सूचना पर पहुंचे सिपाहियों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन आरोपित खुद ही सिपाहियों से भिड़ गए। उनके साथ हाथापाई कर दी और एक सिपाही की वर्दी फाड़। इसमें पुलिस ने चारों आरोपित भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उनका शांतिभंग में चालान कर दिया।
मामला मंगलवार सुबह का है। बताया जा रहा है कि यूपी 112 पुलिस को सूचना मिली कि उतरना गांव में कुछ लोग आपस में गालीगलौज मारपीट कर रहे हैं। इसकी सूचना पर यूपी 112 पुलिस नहीं पहुंच पाई लेकिन उससे पहले ही थाने में तैनात सिपाही रिंकू सिंह और राजू यादव बाइक लेकर पहुंच गए।
वहां जाकर पता चला कि गांव के विपिन, रिंकू, अमर सिंह और अमन चारों भाई आपस में ही गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे। वह शराब के नशे में थे और पूरा उत्पाद मचा रहे थे। वह नशे में थे, जिससे लोगों की उन्हें समझाने की हिम्मत नहीं हो रही थी।
दोनों सिपाहियों ने किसी तरह उन्हें समझाने का और शांत कराने प्रयास किया लेकिन आरोपित दोनों सिपाहियों से ही गाली गलौज करने लगे और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। आरोपितों ने सिपाही राजू यादव को पकड़ लिया और उसकी वर्दी फाड़ दी। उनके साथ मारपीट की।
दोनों सिपाहियों ने किसी तरह थाना पुलिस को सूचना दी, जिस थाने से और पुलिस बल गांव पहुंच गया। उसके बाद चारों आरोपित भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। सिपाही रिंकू सिंह ने उनके खिलाफ गाली गलौज, सरकारी कार्य में बाधा डालने, हाथापाई करने और वर्दी फाड़ने के अलावा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई।
बाद में पुलिस ने चारों आरोपित भाइयों का शांतिभंग में चालान कर दिया। एसओ मान बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपित शराब के नशे में थे। वह दोनों सिपाहियों से भिड़ गए थे और अभद्रता कर रहे थे, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।