Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ये कैसी तानाशाही है? चलती ट्रेन से युवक को बाहर फेंकने लगा पुलिसवाला

ये कैसी तानाशाही है? चलती ट्रेन से युवक को बाहर फेंकने लगा पुलिसवाला
X

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक चलती ट्रेन में रेलवे पुलिस के एक कर्मचारी ने एक युवक को बाहर फेंकने की कोशिश की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना लोगों के बीच गुस्सा और चिंता का विषय बन गई है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी ने युवक को जबरदस्ती ट्रेन के दरवाजे की ओर धकेला, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा बन गया.

फुटेज में युवक का बैग और सामान नीचे गिरा


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक, जिसके कंधे पर बैग और हाथ में सामान है, ट्रेन के डिब्बे में खड़ा है. तभी रेलवे पुलिस का एक कर्मचारी उसके पास आता है और उसे जबरदस्ती पकड़कर दरवाजे की ओर धकेलने लगता है. युवक अपने आप को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन कर्मचारी का दबाव बढ़ता जाता है. ट्रेन की गति और खुला दरवाजा इस घटना को और खतरनाक बना रहा था. फुटेज में युवक का बैग और सामान नीचे गिरता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक को ट्रेन से बाहर फेंका गया या नहीं, लेकिन घटना के बाद उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया कि युवक किसी तरह बच गया, लेकिन उसे गंभीर मानसिक और शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ा.

अगर इस घटना में युवक की जान चली जाती तो जिम्मेदारी रेलवे पुलिस कर्मचारी और रेलवे प्रशासन पर पड़ती. लोगों ने इस मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है.

Next Story
Share it