मुंबई में बारिश के बीच एक और आफत, एलिवेटेड ट्रैक पर फंसी मोनोरेल, क्रेन से रेस्क्यू किए जा रहे यात्री

मुंबई में इस समय बारिश से भारी तबाही मची हुई है. सड़कें, रास्ते, रेलवे ट्रैक सब जलमग्न हैं. इसी बीच मंगलवार शाम को एक और घटना से सबकी सांसें अटका दी. दरअसल, मुंबई में एक मोनोरेल चेंबूर-भक्ति पार्क के बीच एलिवेटेड ट्रैक पर फंस गई. तकनीकी खराबी के कारण यात्री अंदर ही फंस गए. एसी चलना भी बंद हो गया, जिससे यात्री बेहाल हो गए. यह मोनोरेल पिछले डेढ़ घंटे से रुकी हुई है. मोनोरेल में कई बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे सवार हैं. फायर ब्रिगेड की टीम क्रेन की मदद से इनका रेस्क्यू कर रही है.
बताया जा रहा है कि शाम 6.15 बजे मोनोरेल चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच बंद हो गई. यात्रियों ने तत्काल मदद के लिए बीएमसी के आपातकालीन नंबर 1916 पर संपर्क किया. इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए, मुंबई फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया. बीएमसी की एक मेडिकल टीम घटनास्थल पर भेज दी गई. साथ एक अस्पताल को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया.
घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. मोनोरेल का दरवाजा खोला जा रहा है और यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. अंदर मौजूद यात्री अपनी जान बचाने के लिए बचाव दल के सामने हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस मोनोरेल में कई बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे सवार हैं. यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. बताया जा रहा है कि मोनोरेल का एसी भी बंद कर दिया गया है.
CM फडणवीस ने किया ट्वीट
इस मोनोरेल में फंसे यात्रियों की जानकारी के अनुसार, रुकी हुई मोनोरेल एक तरफ झुकी हुई है. इस वजह से इस जगह पर दुर्घटना होने का भी डर है. वहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “किसी तकनीकी कारण से चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल फंस गई है. एमएमआरडीए, अग्निशमन विभाग और नगर निगम सहित सभी एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं.”
“सभी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. इसलिए, किसी को भी चिंता या घबराहट की आवश्यकता नहीं है. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. मैं सभी से धैर्य रखने का अनुरोध करता हूं. मैं एमएमआरडीए के संपर्क में हू.”
बंद मोनोरेल में यात्रियों का दम घुटने लगा
बताया जा रहा है कि मोनोरेल के बंद होने के बाद यात्रियों को घुटन जैसा महसूस हुआ, क्योंकि मोनोरेल के अंदर का एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी बंद हो गया था. नगर पालिका और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने क्रेन और सीढ़ियों का उपयोग करके एक-एक करके यात्रियों को बचाया. इन यात्रियों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए नगर पालिका की चिकित्सा टीम भी मौके पर मौजूद थी.
CM देवेंद्र फडणवीस ने जांच के आदेश दिए
बताया जा रहा है कि ये मोनोरेल अक्सर खराब हो जाती हैं. उस समय, एक और मोनोरेल को बुलाया जाता है और स्टेशन तक धकेला जाता है. इस बार, इस मोनोरेल की बिजली आपूर्ति काट दी गई थी, जिसके कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई. अब इस बात की आलोचना हो रही है कि एमएमआरडीए को ऐसी घटना को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की शीघ्र निकासी सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही कोई विकल्प निकालना चाहिए था. वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.