Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मनोजदास बने मारुति सदन मंदिर के महंत

मनोजदास बने मारुति सदन मंदिर के महंत
X


वासुदेव यादव

अयोध्या।

अयोध्या स्थित मारुति सदन मंदिर में सोमवार को भव्य महंताई समारोह का आयोजन किया गया। संत-धर्माचार्यों की उपस्थिति में परंपरागत विधि-विधान के अनुसार स्वर्गीय महंत मधुसूदनदास के उत्तराधिकारी मनोजदास को चांदी-चंद्र व तिलक कर महंती की पदवी प्रदान की गई।

इस अवसर पर मंदिर में संत परंपरा के अनुरूप धार्मिक अनुष्ठान एवं भक्ति कार्यक्रम आयोजित हुए। महंताई पद ग्रहण करने के बाद श्री मनोज दास को मंदिर का आधिकारिक महंत नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में अनेक संत-महंत व श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से –

महंत निवृत्तानी अनी, श्रीरामदास, महंत मुरलीदास, महंत अवध किशोर शरण, महंत परशुराम दास, महंत डॉ. सत्यदेव दास वैदांती, महंत नीतिमणि शरण, महंत वीरेन्द्रदास, महंत रामलखन दास, संत गौतम दास सहित बड़ी संख्या में साधु-संत एवं भक्तगण मौजूद रहे।

समारोह में नए महंत मनोज दास जी को साधु-संत परंपरा के अनुरूप आशीर्वाद प्रदान किया गया और मंदिर की गरिमा एवं सेवा भाव से जुड़े रहने का संकल्प लिया गया।

Next Story
Share it