ओल्ड एज होम में स्व. डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव की तीसरी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, बुजुर्गों को बांटे अंग वस्त्र एवं मिष्ठान

आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना
बहराइच। राजापुर माफी स्थित आदर्श कल्याण सेवा समिति के ओल्ड एज होम में जिले के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक स्वर्गीय डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव की तीसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को परिवारजनों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्गीय डॉक्टर के छोटे भाई राकेश श्रीवास्तव, धर्मपत्नी श्रीमती सुखजीत कौर, सुपुत्र डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, पुत्रवधू श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव एवं सुपुत्री कु. ओजल श्रीवास्तव सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और डॉक्टर साहब के सेवा समर्पण को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय डॉक्टर के परिवारजनों ने ओल्ड एज होम में निवासरत बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों के लिए फल, मिष्ठान, नाश्ता एवं अंग वस्त्र आदि की उत्तम व्यवस्था की। परिजनों ने अपने हाथों से बुजुर्गों को सामग्री वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आश्रम के प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार प्रधान ने बताया कि स्वर्गीय डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव के परिवार से उनके आत्मीय और पारिवारिक संबंध रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की।
इस अवसर पर उपस्थितजनों ने वार्डन अनुराधा जी एवं आश्रम स्टाफ द्वारा की जा रही सेवा और व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं भी दीं।