एक युवक को जातिसूचक गालियाँ, व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को गालियां देने पर नामजद रिपोर्ट, आरोपी जेल भेजा गया

(सुघर सिंह सैफई)
इटावा। अनुसूचित जाति के एक युवक को व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को गालियां देने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़ित राजकुमार जाटव पुत्र श्याम सिंह, निवासी नगला चंदी, पोस्ट समथर, थाना उत्साहार, जनपद इटावा ने बताया कि 15 अगस्त को वह अपने कार्य से चौपुला मोटरसाइकिल से आया था। इसी दौरान अंकित यादव (पिता का नाम अज्ञात), निवासी नवलपुरा ने उसे रास्ते में रोककर गालियां दीं। राजकुमार ने किसी तरह वहां से बचकर निकलने की बात कही।
पीड़ित के अनुसार बाद में उसके मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें आरोपी ने उसे जातिसूचक गालियां दीं और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी अपशब्द कहे। राजकुमार का कहना है कि उसने इस पूरी वार्ता की रिकॉर्डिंग सुरक्षित कर रखी है।
थानाध्यक्ष चौबिया ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 352/196(1), 351(3) बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।