Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या : एचटी लाइन की चपेट में आने से ट्रक में लगी भीषण आग

अयोध्या : एचटी लाइन की चपेट में आने से ट्रक में लगी भीषण आग
X

अयोध्या जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। हाई टेंशन (एचटी) लाइन की चपेट में आने से एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दूर-दूर तक भागने लगे।

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने से ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस ट्रक पर नई मोटरसाइकिलें लदी हुई थीं, और आग इतनी तेज़ी से फैली कि ट्रक के साथ-साथ 12 से ज़्यादा बाइकें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एचटी लाइन सड़क के बेहद करीब से गुजरती है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और बिजली विभाग को सुरक्षा मानकों पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। ट्रक प्रयागराज की ओर जा रहा था। जैसे ही यह हाईवे पर एक मोड़ से गुज़रा, यह झुकी हुई एचटी लाइन की चपेट में आ गया।

Next Story
Share it