स्वदेशी शंखनाद के साथ पथ संचलन कर जनजागरण अभियान का शुभारम्भ

आनन्द गुप्ता
बहराइच। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान की जिला इकाई द्वारा रविवार को भव्य पथ संचलन कर स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार और आगामी शंखनाद अभियान की रणनीति का शंखनाद किया गया।
पथ संचलन उपरांत आयोजित विचार-गोष्ठी में स्वदेशी भावना को प्रबल करने तथा आम जनता को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी वस्तुओं की सूची एवं संकल्प पत्र का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही एक जागरूकता-पत्रक भी वितरित किया गया, जिसमें स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से होने वाले सामाजिक और आर्थिक लाभों को विस्तारपूर्वक बताया गया है।
वक्ताओं ने जोर देते हुए कहा कि यह अभियान केवल संगठन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज के हर वर्ग तक पहुँचकर इसे राष्ट्रव्यापी जन आन्दोलन का स्वरूप दिया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक गौरव सिंघानिया के साथ अशोक रस्तोगी, जयन्त सिन्हा, अंशु अग्रवाल, अभिनव गुप्ता, सुरेश शाह, बैजनाथ रस्तोगी, आकाश जायसवाल, अंशुमान यज्ञ सैनी, अभिषेक अग्रवाल, शिवम सैनी, रोहित एवं आदित्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।