Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब, कहा– सभी दल हमारे लिए समान

वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब, कहा– सभी दल हमारे लिए समान
X

चुनाव आयोग की तरफ से रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें बिहार में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के प्रोसेस पर उठाए गए सवालों और 'वोट चोरी' के आरोपों पर जवाब दिए गए हैं. आयोग ने कहा कि हमारे लिए न कोई पक्ष है, न ही विपक्ष है, बल्कि सभी समकक्ष हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आरोपों को सिरे से खारिज किया.

नई दिल्ली/पटना। बिहार में जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवालों और "वोट चोरी" के आरोपों के बीच रविवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी स्थिति स्पष्ट की।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से काम कर रहा है। उन्होंने कहा “हमारे लिए न कोई पक्ष है और न ही विपक्ष। सभी राजनीतिक दल हमारे लिए समान हैं। हम केवल निष्पक्ष और त्रुटिरहित चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ज्ञानेश कुमार ने साफ किया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी या पक्षपात से जुड़े आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने बताया कि रिवीजन की प्रक्रिया में किसी भी मतदाता का नाम अनुचित ढंग से जोड़ा या हटाया नहीं जाएगा।

आयोग ने यह भी कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम एक नियमित प्रक्रिया है, ताकि मृत, स्थानांतरित या अयोग्य हो चुके मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें और नए पात्र मतदाता जोड़े जा सकें।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजनीतिक दलों और नागरिकों से अपील की कि वे प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें और अगर कहीं कोई त्रुटि दिखे तो आधिकारिक पोर्टल या संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित करें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी दोहराया गया कि आयोग किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा और यदि किसी स्तर पर गड़बड़ी पाई गई तो तुरंत सख्त कदम उठाए जाएंगे।

चुनाव आयोग के इस बयान के बाद बिहार में चल रही वोटर लिस्ट को लेकर राजनीतिक हलचल और आरोप-प्रत्यारोप के बीच स्थिति कुछ हद तक स्पष्ट होती दिखाई दे रही है।

Next Story
Share it