Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
X


आनन्द गुप्ता / के0के0 सक्सेना

बहराइच। नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व भक्ति, उल्लास और परम्परागत श्रद्धा के साथ मनाया गया। नगर के गुदड़ी, मीराखेलपुरा, बशीरगंज, रेलवे स्टेशन, पानी टंकी चौराहा, महसी बस स्टैंड, फायर स्टेशन एवं पुलिस लाइन सहित श्री सिद्धनाथ मन्दिर परिसर और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी टेकड़ीवाल के आवास पर बाल लीलाओं से सजी भव्य झांकियों को देखने भारी भीड़ उमड़ी।

श्री राम लीला कमेटी अध्यक्ष एवं भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री श्यामकरन टेकड़ीवाल श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत करते नजर आए। उनके साथ जितेंद्र अग्रवाल ‘जय’, राहुल राय, जितेंद्र सिंह ‘जीतू’ सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

श्री सिद्धनाथ मन्दिर में परम्परागत रूप से व नवसृजित पुलिस चौकी में पहली बार जन्मोत्सव का आयोजन

इसी अवसर पर, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा उद्घाटित नवसृजित पुलिस चौकी (श्री सिद्धनाथ मन्दिर परिसर) में पहली बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जबकि श्री सिद्धनाथ मन्दिर में यह आयोजन वर्षों से परम्परागत रूप से होता आया है, नवसृजित पुलिस चौकी में यह आयोजन पहली बार हुआ।

इस अवसर पर जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म व लीलाओं पर प्रकाश डाला और भजन–कीर्तन के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में कोठारी किशोर गिरी, नागा बाबा हृदेश गिरी, नागा साधु उमाकांत गिरी, अमित त्रिपाठी, के.के. सक्सेना, मनोज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रात्रि देर तक भजन, आरती और प्रसाद वितरण का क्रम चलता रहा और भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

Next Story
Share it