Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मथुरा में जन्माष्टमी पर धनु पोशाक को धारण करेंगे भगवान कृष्ण, पुष्प बंगले में होंगे विराजमान

मथुरा में जन्माष्टमी पर धनु पोशाक को धारण करेंगे भगवान कृष्ण, पुष्प बंगले में होंगे विराजमान
X

श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान में जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी चल रही है. जहां मंदिर को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ भगवान कृष्ण को और अधिक सुंदर बनाने के लिए उनके भक्तों ने विशेष पोशाक तैयार की गई हैं . आज उन पोशाक को शोभा यात्रा के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाया गया है और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान इस नवीन पोशाक को धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे.

कल भगवान कृष्ण का 5252वां जन्मदिन पर धनु पोशाक को धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे. इसके साथ ही पोशाक के साथ-साथ सुंदर दिव्य और अलौकिक आभूषण भगवान को भक्तों द्वारा भेंट किए गए हैं. यह पोशाक लगभग 6 महीने में कृष्ण भक्तों द्वारा तैयार की गई है जो की काफी ज्यादा अद्भुत और महत्वपूर्ण पोषक है और सभी कृष्ण भक्तों की ओर से शोभायात्रा के माध्यम से इस पोशाक को ठाकुर को समर्पित की जा रही है.

पुष्प बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे ठाकुर जी

भगवान कृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव ऑपरेशन सिंदूर और सनातन धर्म के लिए समर्पित होगा. ऑपरेशन सिंदूर जिसने संपूर्ण राष्ट्र के गौरव को सम्मानित किया, सनातन धर्म की परंपरा को उजागर किया उस सिंदूर ऑपरेशन को सम्मान देते हुए करोड़ हिंदू सनातनीय दरबार लंबियों की भावनाओं को सम्मान देते हुए ठाकुर जी श्री सिंदूर पुष्प बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे. जो हमारे सनातन की मूल्यों के प्रति जागरूक करेगा सनातन की रक्षा होगी तो राष्ट्र की रक्षा होगी , सनातन का उत्थान होगा तो सुना राष्ट्र का उत्थान होगा.

श्री कृष्ण जन्म स्थान सचिव कपिल शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब जब ठाकुर की जन्म भूमि पर आते हैं एक अद्भुत और अनूठा वातावरण देखने को मिलता है. जब योगी जी दर्शन करते हैं तो राधे कृष्ण के जयकारों के साथ-साथ योगी योगी के जयकारे भी गुंजायमान होने लगते हैं यदि माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पधारेंगे तो हम उनका अभिनंदन और वंदन करेंगे.

Next Story
Share it