Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चाचा और गच्चा... जब लखनऊ में योगी ने ली चुटकी तो दिल्ली में हमलावर हुए अखिलेश, शिवपाल ने भी दिया जवाब

चाचा और गच्चा... जब लखनऊ में योगी ने ली चुटकी तो दिल्ली में हमलावर हुए अखिलेश, शिवपाल ने भी दिया जवाब
X


उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव को नेता विपक्ष नहीं बनाए जाने को लेकर तंज कसा. सीएम ने कहा कि चाचा हर बार गच्चा खा जाते हैं. उनके इस बयान पर सदन में मौजूद चाचा शिवपाल ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गच्चा तो आपने भी मुझे दिया. शिवपाल इतने पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 2027 में दोनों डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे. वहीं सीएम योगी के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है.

दरअसल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सरकार से सवाल पूछा था. जिसका जवाब देने के लिए खड़े हुए सीएम योगी ने कहा, "आपके चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं. वो अलग विषय है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया. चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही बार मार खा जाता है. उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है, लेकिन आप सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं. आपका मैं सम्मान करता हूं."

सीएम योगी के बयान पर शिवपाल का पलटवार

सीएम योगी के बोलने के बाद सपा विधायक शिवपाल यादव उठे और कहा कि चूंकि, नेता सदन ने मेरा नाम लिया है इसलिए जवाब देना जरूरी है. इस पर स्पीकर ने उन्हें इजाजत दी. सदन में बोलते हुए शिवपाल ने कहा, "देखिए हमें गच्चा नहीं मिला है क्योंकि माता प्रसाद जी बहुत सीनियर हैं.हम लोगों ने ही स्पीकर के लिए भी उनका नाम बढ़ाया था. वैसे तो तीन साल तक हम आपके (सीएम योगी) भी संपर्क में रहे, गच्चा तो हमें आपने भी दिया."

शिवपाल यादव के इतना बोलते ही पूरा सदन हंसने लगा. सीएम योगी और खुद शिवपाल भी हंस रहे थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि देख लेना 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी आपको (बीजेपी) हरा देगी और दोनों डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे.

Next Story
Share it