विधानसभा में देखने मिली जलशक्ति मंत्री और सपा विधायक के बीच जबरदस्त बहस, बीबी की कसम देकर ट्रोल हुए जल शक्ति मंत्री

बिलारी। यूपी विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जोरदार बहस देखने को मिली। सदन में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान आमने-सामने आ गए। जैसे ही सपा विधायक ने मंत्री के विभाग में काम ना होने का आरोप लगाया। विधायक फहीम इरफान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत गांवों में आधे-अधूरे काम हुए हैं। बहुत सारे गांवों में पानी नहीं आ रहा है, यहां-वहां पानी की टंकियां गिर रही हैं। मंत्री ने जो जवाब दिए, वो झूठे हैं। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान के आरोप सुनकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह झल्ला गए। वह सीट से उठे और बोले- विधायक अपनी बीवी की कसम खा लें कि गांव में पानी नहीं आ रहा है। जिसपर फहीम इरफान से कहा कि बिल्कुल नहीं आ रहा, आप पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लें, वहां गांव में पानी नहीं आ रहा होगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर जल शक्ति मंत्री को काफी ट्रोल होना पड़ा। यूजरों ने जबाव में कहा कि क्या विधानसभा में सवाल पूछने के लिए अब विधायकों को अपनी बीबी की कसम खानी पड़ेगी? तो विभागीय मंत्री किसकी कसम खाकर जवाब देंगे।
वारिस पाशा बिलारी