Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

"अखिलेश को 'गुंडा' कहने पर भड़के शिवपाल, बोले – जनता जानती है कौन है असली गुंडा"

अखिलेश को गुंडा कहने पर भड़के शिवपाल, बोले – जनता जानती है कौन है असली गुंडा
X

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए सैफई परिवार को गुंडा बताया जिस पर चाचा शिवपाल यादव ने ज़ोरदार पलटवार किया है. शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी की जनता ये बात अच्छी तरह से जानती है कि गुंडे और माफिया कौन हैं?

दरअसल केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच की अदावत किसी से छुपी नहीं है. दोनों के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती हैं. इसी क्रम में मंगलवार को केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा- 'गुंडे माफिया और दंगाई सबके सब सैफई परिवार के भाई..'

शिवपाल यादव ने दिया जवाब

केशव मौर्य की इस पोस्ट का जवाब सपा महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने दिया. उन्होंने डिप्टी सीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि 'केशव जी गुंडे माफिया और दंगाई कौन हैं. यह यूपी की जनता भली भांति जानती है. बुलडोजर से कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के संरक्षक ये सब आपके आंगन के भाई है.'

सपा नेता ने आगे लिखा- 'सैफई परिवार ने तो अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्व विद्यालय दिए. आपके परिवार ने क्या दिया? नफ़रत, महंगाई और जंगल राज..'

केशव प्रसाद मौर्य किया हमला

बता दें कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लगातार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमलावार बने हुए हैं. इससे पहले सोमवार को भी उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव के विरोध प्रदर्शन को लेकर हमला बोलते हुए कहा था कि सत्ता के लंबे वियोग ने इनकी छटपटाहट को बढ़ा दी है.

मौर्य ने कहा कि दोनों नेताओं पर अब जनता भरोसा नहीं करती हैं क्योंकि ये दोनों राजतंत्र के प्रतीक है. ये लोग लंबे समय तक सत्ता भोगते रहे हैं. बुलेट से बैलेट पर कब्जा करने का सपा का इतिहास काला रहा है. उस समय को याद करके आज भी जनता को डर लगता है.

Next Story
Share it