चमकेगा स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर नगर: टेकड़ीवाल

देशभक्ति और आस्था का अनोखा संगम, नगर से लेकर कस्बों तक तैयारियों में जुटे युवा
आनन्द गुप्ता/ अनवार खाँ मोनू
बहराइच। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर जिले में उत्साह का माहौल चरम पर है। बहराइच नगर से लेकर महसी, नानपारा, कैसरगंज, विशेश्वरगंज, पयागपुर, जरवल, मिहीपुरवा, बौंडी और हजूरपुर तक युवा जोश और ऊर्जा के साथ तैयारियों में जुटे हैं।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल और अधिशाषी अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह के निर्देशन में नगर की सफाई, तिरंगा थीम पर चौक-चौराहों की सजावट, बिजली की झालरों और सड़कों पर तिरंगे लगाने का कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है। अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम करन टेकड़ीवाल के अनुसार समय से फॉगिंग, कूड़ा निस्तारण और राष्ट्रीय ध्वज से सजी पटरियां उत्सव को भव्य बना रही हैं।
जन्माष्टमी पर कृष्ण लीला मंचन, मंदिरों में झूलों की सजावट और धार्मिक कार्यक्रमों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से उत्सव की रौनक और बढ़ गई है। नानपारा के शिवम यादव ने कहा, “दोनों पर्व एक साथ मनाकर खुशी दोगुनी हो गई है।”
पयागपुर में युवा सोशल मीडिया से साफ-सफाई और त्योहारों की महत्ता पर जागरूकता फैला रहे हैं। कैसरगंज, महसी, हजूरपुर और बौंडी में मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई और सजावट में भी युवा अहम भूमिका निभा रहे हैं।
प्रशासन युवाओं को झंडा फहराने, परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शामिल कर रहा है, जिससे जिले में देशभक्ति और आध्यात्मिक उल्लास का अद्वितीय संगम देखने को मिल रहा है।