Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में तोड़ दिया गया मकबरा, हिंदू-मुस्लिम आमने-सामने, जमकर पथराव

फतेहपुर में तोड़ दिया गया मकबरा, हिंदू-मुस्लिम आमने-सामने, जमकर  पथराव
X

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली के अबूनगर इलाके में मौजूद मकबरे को लेकर विवाद बढ़ने लगा है. हिंदू समाज के लोग मकबरे पर चढ़कर तोड़फोड़ शुरू कर दी है. वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. बेकाबू और हिंसक भीड़ को काबू करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. लोग हाथों में भगवा झंडा लेकर मकबरे पर चढ़ गए हैं. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट…

फतेहपुर में तोड़ दिया गया मकबरा

फतेहपुर में मकबरा विवाद को लेकर माहौल गरमाया. हिंदूवादी संगठन के लोग मकबरे पर चढ़े. मकबरे पर भगवा झंडा फहराकर जमकर तोड़फोड़ की. दूसरे पक्ष से मुस्लिम समुदायों के लोगों ने पथराव किया. दोनों पक्षों को लोग आमने-सामने आ गए पुलिस हालत कंट्रोल करने में जुटी. प्रशासन के हाथ-पांव फूले, हालात तनावपूर्ण. सदर कोतवाली के अबूनगर का मामला.

बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े हिंदू समाज के लोग

फतेहपुर में मकबरा विवाद को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. हिंदूवादी संगठन के लोग बैरियर तोड़कर आगे बढ़ गए हैं. हालत को कंट्रोल करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. मकबरा को ठाकुर जी मंदिर बता रहा हिंदू संगठन. हिंदू संगठन के लोग पूजा-पाठ के लिए आगे बढ़े. प्रशासन के हाथ-पांव फूले, हालात तनावपूर्ण. सदर कोतवाली के अबूनगर का मामला.

फतेहपुर में इस वक्त मकबरा विवाद को लेकर माहौल गरमा गया है. डाक बंगला चौराहे के पास हजारों की भीड़ जुट गई है. हिंदू संगठन मकबरा को ठाकुर जी का मंदिर बता रहा है. हिंदू संगठन के लोग पूजा-पाठ की जिद कर रहे हैं. प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. हालात तनावपूर्ण हो गया है. पुलिस अफसर मौके पर हिंदू संगठनों के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. एहतियातन पूरे शहर में पुलिस-पीएसी की तैनाती कर दी गई है. हर गली और चौराहे पर सुरक्षा बलों की निगरानी है. सदर कोतवाली के अबूनगर का मामला है.

Next Story
Share it