रक्षाबंधन पर भाईचारे की मिसाल: छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, जताया आभार

राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में रक्षा बंधन पर्व पर पुलिस प्रशासन को समर्पित विशेष कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं ने एक अनूठी पहल करते हुए समाज के रक्षक माने जाने वाले पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी, उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की, और उनके निस्वार्थ सेवाभाव के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने कहा कि हमारे लिए हर त्योहार, हर दिन सुरक्षित बनाना पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी बन जाती है। रक्षाबंधन उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त करने का श्रेष्ठ अवसर है।इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने भी बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, और स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन उन्हें नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
रक्षाबंधन पर भाई-बहन के रिश्ते से बढ़कर यह संदेश दिया गया कि सुरक्षा और स्नेह की डोर केवल रिश्तों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति भी जुड़ाव रखती है।
कार्यक्रम में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल श्री मुकेश सिंह,मनीष उपाध्याय,शमशाद अहमद, तथा वंदना त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने बच्चियों के इस भावनात्मक और प्रेरक कार्य की सराहना की।