योगी बोले,प्रदेश मे कानून का राज,जालसाजी से ठगी करने वालों की सम्पत्ति से करेंगे वसूली

बरेली। सीएम योगी आदित्यनाथ से पूर्व भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने सर्किट हाउस में मुलाकात कर स्वागत किया। उन्होंने सीएम योगी से कहा कि बरेली से हजारों परिवारों के लोगों की रकम को चार गुना मुनाफा देनें का लालच देकर निजी कंपनियां करोड़ो रूपए लेकर फरार हो गई। निवेशक अपना जमा-पूंजी वापसी के लिए दर-बदर भटक रहे है। अधिकांश गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों ने ही अपना तन-पेट काटकर निजी कंपनियों में निवेश कर रखा है। किसी ने बेटी की शादी में पैसा निकालकर खर्च की उम्मीद लगा रखी थी तो कोई बच्चों की उच्च शिक्षा पर पैसा खर्च करना चाहता था। लेकिन कंपनी सबको ठगकर कई महीनें से फरार है। सीएम योगी से कहा कि ऐसे जालसाज लोगों की गहना से जांच कर उनकी अवैध खरीद फरोख्त की सम्पत्ति से वसूली कर निवेशों की रकम वापस दिलाए। सीएम ने तुरंत ही मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि कोई भी जालसाजी कर ठगी करने वाला कानून से बच नही सकता। उत्तर प्रदेश मे कानून का राज है। ऐसे करने वालों की सम्पत्ति से होगी वसूली। पुलिस प्रदेश में चलाएगी विशेष अभियान।
राहुल कश्यप ने सीएम योगी से कहा कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बीच मीडिया के लोगों ने जिस प्रकार समाज को जागरूक किया है। यह सराहनीय कार्य है। इसके बावजूद मीडिया संस्थानों से जुड़े वर्ग के लिए सरकार की तरफ से कोई योजनाए नही है। उन्होंने सीएम योगी से कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों मे मीडिया जगत से जुड़े लोगों को सरकार की आवास बनवाकर कम दरों मे दिलाए जाए। वही उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य के इलाज को स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराए। जिससे मीडिया से जुड़ा परिवार प्रदेश के किसी भी सरकारी एंव निजी अस्पतालों मे पांच लाख तक का निशुल्क इलाज करवा सके।
सीएम ने आश्वास्त किया कि गोरखपुर में मीडिया वर्ग को आवास उपलब्ध कराने का काम शुरू करने की योजना है। इसके बाद बरेली समेत प्रदेश के अन्य जनपदो मे भी कम दरों मे आवास उपलब्ध कराने के साथ रजिस्ट्री मे भी छूट दिलाने का काम करेगें।