Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छात्राओं ने एसडीएम को बांधी राखी

छात्राओं ने एसडीएम को बांधी राखी
X

बिलारी। रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही बहनों में उत्साह चरम पर है। बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज चुके हैं और खरीदारी का सिलसिला जोरों पर है। इसी उल्लासपूर्ण माहौल में डॉ. देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बिलारी की छात्राओं ने एक अनोखी पहल करते हुए एसडीएम विनय कुमार सिंह को राखी बांधकर भाई-बहन के इस पावन रिश्ते को और प्रगाढ़ किया।

छात्राएं विशेष रूप से एसडीएम कार्यालय पहुंचीं और परंपरागत तरीके से उन्हें राखी बांधी। इस अवसर पर हाई स्कूल में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रितु गर्ग भी मौजूद रहीं, जिन्होंने इस आयोजन को और गौरवपूर्ण बना दिया।

एसडीएम विनय कुमार सिंह ने सभी छात्राओं का सम्मानपूर्वक स्वागत किया और इस आत्मीय स्नेह के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक सद्भाव और नारी सम्मान को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर बल दिया।

विद्यालय के शिक्षकों और प्रशासन ने छात्राओं की इस पहल की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया।

Next Story
Share it