Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'...तो मंत्री जी को छिपने की जगह नहीं म‍िलेगी', बल‍िया पुल व‍िवाद पर विधायक उमाशंकर का दयाशंकर सिंह पर पलटवार

...तो मंत्री जी को छिपने की जगह नहीं म‍िलेगी, बल‍िया पुल व‍िवाद पर विधायक उमाशंकर का दयाशंकर सिंह पर पलटवार
X

रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने भाजपा के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पर आरोप लगाते हुये कहा कि दयाशंकर सिंह को रसड़ा पाकिस्तान नजर आता है। जब जितिन प्रसाद पीडब्लूडी मंत्री रहते थे तो यह रसड़ा क्षेत्र की सड़कों व अन्य कार्यों को जाकर रूकवा देते थे। बलिया में कटहलनाला पुल पर आवागमन शुरू होने की बात उन्हे सीएम योगी जी से पूछनी चाहिए न कि दुसरो पर अनर्गल बयानबाजी करनी चाहिये।

रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह बुधवार की देर रात खनवर स्अःइत आवास पर परिवहन मंत्री दयाशंकर द्वारा कटहल नाला पूल के उद्घाटन पर मचे बवाल के बीच कहा कि पीडब्लू डी के अधिकारियों को फटकार लगाने,मुझ पर आरोप लगाने से बेहतर है कि वह इस बात को मुख्यमंत्री से पूछ लें। कहा कि अभी मंत्री जी आरोप लगा रहे हैं, लेक‍िन जब मैं आरोप लगाने लगूंगा तो मंत्री जी को छुपने की जगह नही मिलेगी। लोक निर्माण विभाग उनके पास है। मैं तो विपक्ष का विधायक हूं।


कहा कि परिवहन मंत्री जितनी उर्जा आरोप प्रत्यारोप पर लगा रहे हैं उतना विकास कार्यो पर मंथन करके लगा देते तो आज बलिया का विकास हो जाता। लेक‍िन इन लोगों को जनपद के विकास से नहीं मतलब है। कहा कि एनएचआई भारत सरकार का है। मैंने उद्घाटन किया नहीं। अब मेरे कहने पर यदि पुल पर आवागमन शूरू हो गया तो यह लोग परेशान क्यों हैं।

बलिया विधान सभा में सड़कें जर्जर हैं। विकास कार्य ठप पडा हुआ है। इस पर ध्यान नहीं रह गया है।सिर्फ एक ही बात है कि रसड़ा विधान सभा में सड़के क्यों बन रही हैं। विकास कार्य क्यों हो रहा हैं।इसकी शिकायत सीएम से भी यह लोग करते हैं। कहा कि मैं तो स्वयं डेढ वर्ष तक बीमार रहा हूं। अब इधर दो तीन दिन के लिए आना जाना शुरू हुआ है।

उन्‍होंने कहा क‍ि परिवहन मंत्री जनपद के विकास के बाबत सोचें। अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए। हमारा लक्ष्य आमजन व क्षेत्र का विकास होना चाहिए।

Next Story
Share it