कुशहा में बाढ़ का खतरा: दो मजरों को जोड़ने वाली सड़क डूबी, प्रशासन मुस्तैद

रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां गंगा नदी की शाखा अगहर वीर बहुरिया नदी के जलस्तर में तेजी से हुई बढ़ोत्तरी के कारण कुशहा ग्राम में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। एक नाले के कारण ग्राम के दो मजरों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जलमग्न हो गई है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
प्रभावित क्षेत्र में दो परिवारों के घरों तक पानी पहुंच चुका है, बावजूद इसके दोनों परिवारों ने स्वेच्छा से अपने घरों में रहने का निर्णय लिया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक विद्यालय कुशहा को बाढ़ राहत चौकी के रूप में तैयार किया गया है, जहां खाद्य सामग्री, पानी व अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है।
प्रशासन ने राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा ग्राम सचिव को निर्देशित किया है कि वे रात्रि प्रवास के लिए ग्राम में ही मौजूद रहें, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।वहीं, समीपवर्ती टेकारी और गौसासीपुर ग्रामों को गैरआबाद घोषित किया गया है। प्रशासन इन क्षेत्रों पर भी निगरानी बनाए हुए है।
गौशाला में अव्यवस्था, बीडीओ और ग्राम प्रधान को चेतावनी
सलेमपुर खुर्द स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पशुओं के रख-रखाव में लापरवाही और अव्यवस्था पाई गई, जिस पर ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और पशु चिकित्सक को कड़ी चेतावनी दी गई है। मौके पर ही पशुओं को चारा और पोषण आहार उपलब्ध कराया गया।
स्थिति पर निगरानी के लिए तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर एवं नायब तहसीलदार चित्रसेन कुमार यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।