Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी: संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनीं जन समस्याएं

बिलारी: संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनीं जन समस्याएं
X

बिलारी तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें तहसीलदार धीरेश कुमार ने जनता की शिकायतें सुनीं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं उठाई गईं, जिनमें राजस्व, बिजली, पानी, पेंशन और आवास से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। तहसीलदार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बिलारी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार धीरेश कुमार ने शिकायतें सुनीं। कुल 47 शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें सर्वाधिक राजस्व विभाग संबंधित थीं इनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करवा दिया गया। अन्य शिकायतों को स्थलीय समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया उन्होंने कहा समाधान दिवस शासन के प्राथमिक कार्यक्रमों से एक हैं इसलिए शिकायतों का उचित प्रकार से निस्तारण करें ताकि एक ही शिकायत दूसरी बार नहीं आए शिकायतकर्ता संतुष्ट हो दिवस में खंड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वारिस पाशा बिलारी

Next Story
Share it