श्रवण मेले में दंगल का रोमांच, डीआईजी चौधरी ने किया शुभारंभ

बुंदेलखंड में 75वें वार्षिक मेले का आयोजन, हज़ारों दर्शकों ने देखा पहलवानों का दमखम
आनन्द गुप्ता/अनवार खाँ मोनू
झांसी। बुंदेलखंड प्रांत में पारंपरिक आस्था और लोकसंस्कृति से सराबोर 75वां विशाल श्रवण मेला इस बार भी श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। मेले के मुख्य आकर्षण—51वीं विराट दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी ने किया।
मुख्य अतिथि का आयोजकों—पंडित अभिषेक नारायण पाठक, राजेंद्र कुशवाहा, आलोक यादव, पंकज बौहरे, सौरभ गौतम व नरेश ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया।
हजारों की संख्या में जुटे दर्शक
दंगल प्रतियोगिता में झांसी, ललितपुर, कानपुर, इटावा, ग्वालियर, सागर और आसपास के जनपदों से आए नामचीन पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती मुकाबलों में ग्वालियर के पहलवान ने कानपुर के पहलवान को हराकर मुख्य बाउट में जीत दर्ज की, जबकि स्थानीय पहलवान
ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी को चित्त कर तालियां बटोरीं।
लोकगायकों और कलाकारों ने भी बांधा समां
दंगल के पश्चात सांस्कृतिक संध्या में लोकगायन और बुंदेली गीतों ने समां बांध दिया। पारंपरिक ढोल, नगाड़े और आल्हा की गूंज ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
श्रवण मेला केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि लोकसंस्कृति, खेल और सामाजिक समरसता का अद्वितीय संगम है। मेले में क्षेत्रीय व्यंजनों की दुकानों और पारंपरिक हस्तशिल्प ने भी विशेष आकर्षण बटोरा।