दुनिया अस्थिरता के माहौल से गुजर रही, स्वदेशी अपनाने का लें संकल्प : मोदी

वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी को नित्य नए विकास का आयाम गढ़ने के लिए इस बार सावन माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुबह पहुंचे। इस दौरान किसानों को किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी करने के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को विकास योजनाओं की सौगात भी दी।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंच से किया संबोधित
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सावन माह में अपने बाबा विश्वनाथ और मारकंडेय महादेव के दर्शन की इच्छा का जिक्र किया और मंच से ही मां गंगा और बाबा विश्वनाथ को नमन किया। कहा कि आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। उनके पीड़ित परिवारों की वेदना से मन व्यथित था। काशी के मेरे मालिकों अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का मैंने जो वचन दिया था उसे पूरा किया। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं आपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।
जब काशी में महाशिवरात्रि पर यादव बंधु जलाभिषेक के लिए निकालते थे तो कितना मनोरम दृश्य होता था। एक अद्भुत कोलाहल होता था। मेरी भी इच्छा थी कि सावन में बाबा विश्वनाथ व मार्कण्डेय महादेव का दर्शन करूं लेकिन बाबा के भक्तों को दर्शन में बाधा न हो यह सोचकर यहीं से उन्हें प्रणाम करता हूं। हम बाबा के ये यहीं से नमस्कार करत हयीं।
उन्होंने विरोधियों पर सम्मान निधि को लेकर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया। जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ही अधिक प्राथमिकता सरकार में दी जाती है। एनडीए सरकार पूरी ताकत से किसानों के साथ खड़ी है। खेतों तक पानी पहुंचे इसलिए लाखों करोड़ की सिंंचाई योजना चलाई जा रही है। किसानों के लिए फसल बीमा योजना शुरू की गई है। पौने दो लाख करोड़ से अधिक रुपये इसमें किसानों को दिया जा चुका है। फसल की सही कीमत और एमएसपी में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है।
आपकी उपज सुरक्षित रहे इसके लिए सरकार हजारों नए गोदाम बनवा रही है। कृषि और लखपति दीदी से महि लाओं को जोड़ने का है, तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का सरकार का लक्ष्य है। सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे। तीन करोड़ से आधा लक्ष्य पूरा हो चुका है। गांव में काम करने वाली गरीब परिवार की बहनें लखपति दीदी बन जाएं तो बहुत बड़ा काम है। लाखों बहनों की आय में इजाफा हुआ है। सरकार कृषि से जुड़ी आधुनिक शोध को बढ़ावा दिया जा रहा है। विकसित कृषि संकल्प अभियान में लैब से लैंड तक योजनाएं पहुंची और सवा करोड़ किसानों से सीधा संवाद हुआ। केंद्र की योजनाओं का लाभ आप लोगों तक पहुंचे इसलिए आपकी मदद चाहिए।
आपको पता है जनधन योजना के तहत देश में 55 करोड़ गरीबों के खाते खोले गए। जिनको बैंक का दरवाजा नहीं नसीब था वहां यह योजना काम कर रही है। इस योजना को हाल में ही दस साल पूरे हुए हैं। बैंकिंंग क्षेत्र का नियम है कि दस साल बाद बैंक खातों का दोबारा केवाइसी करवाना जरूरी होता है। आप बैंक में जाएं करें या न करें पहले आपको करना है। आपका भार कम करने के लिए बैंक वालों से कहा कि लोग आएं केवाइसी करें, जागरुक करना है। हम लोग अभियान चला सकते हैं। आज उन्होंने ऐसा काम उठाया है जो गर्व से भर देता है। दस साल बाद घर से केवाइसी कर सकेंगे। बैंक स्वयं ग्राम पंचायत तक पहुंच रहे हैं वहां पहुंचकर मेला लगा रहे हैं। एक लाख ग्राम पंचायत में कैंप और मेला लगा चुके हैं। लाखों लोग दोबारा केवाइसी करवा चुके हैं।
इन कैंपों में पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति और अटल पेंशन योजना का पंजीकरण हो रहा है। बीमा तो ऐसा है कि चाय से कम खर्च होता है। जितना बड़ा अभियान चलाया है, इन कैंपों में जरूर जाएं। नहीं जुड़े हैं तो केवाइसी करवाएं। भाजपा एनडीए के प्रतिनिधियों से कहूंगा कि अधिकाधिक लोगों को जागरुक करें। बैंकों से बात करें, आम जनता की मदद करें, बैंकों का हाथ बटाएं। उस क्षेत्र के लोगों को इस अभियान से जोड़े।
महादेव की नगरी में विकास योजना का मकसद कल्याण है। शिव का एक रूप कल्याण तो दूसरा रुद्र रूप है। सामने आतंक और अन्याय होता है तब महादेव रुद्र रूप धारण करते हैं। आपरेशन सिंंदूर के दौरान भारत का दुनिया ने यही रुप देखा है। ऐसे लोग पाताल में नहीं बचेंगे। दुर्भाग्य से आपरेशन सिंंदूर की सफलता पर कांग्रेस और उनके चेले और दोस्तों को दर्द हो रहा है वह पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने आतंकी ठिकानों को पाक में नष्ट कर दिया। भारत की ताकत और आपरेशन सिंंदूर से आपको गर्व होता है कि नहीं। आतंकियों के नष्ट होने से आपको गर्व नहीं होता। हमारी क्रूज मिसाइलों ने आतंक के हेडक्वार्टर को खंडहर बना दिया। पाक के कई एयरवेज आज भी आइसीयू में पड़े हैं।
पाकिस्तान दुखी है सभी को पता है लेकिन कांग्रेस और सपा को परेशानी हो रही है। हमारी सेना का पराक्रम और बहनों के सिंंदूर को तमाश कहने वाले निर्लज्ज लोग पीछे नहीं हैं। यह सपाई संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकियों को क्यों मारा। आतंकियों को मारने के लिए क्या इंतजार करना चाहिए। उनको भागने का मौका देना चाहिए क्या। बम धमाकों में लिप्त लोगों के मुकदमे वापस लेते थे अब मारे जाने पर परेशानी हो रही है। इन लोगों को काशी की धरती से कहना चाहता हूं कि यह नया भारत है। नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है। आपरेशन सिंंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियार की ताकत दुनिया ने देखी है। एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल और ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत को दुनिया के सामने सिद्ध किया है।
लखनऊ में यूपी डिफेंस कारिडोर बन रहा है ब्रह़मोस क्रूज बन रहा है। यूपी में बने हथियार सेना की ताकत बनेंगे। यह सैन्य शक्ति की बात सुनकर आपको गर्व नहीं होता। अगर पाकिस्तान ने फिर ऐसा किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी। आज यूपी जितनी तेजी से विकास कर रहा है। कंपनिया निवेश कर रही हैं उसमें भाजपा की बड़ी भूमिका है। सपा के समय अपराध की वजह से निवेशक आने से डरते थे। आज निवेशक यूपी के भविष्य में भरोसा कर रहे हैं। सरकार को बधाई देता हैं कि काशी में विकास का महायज्ञ लगातार जारी है।भव्य दिव्य समृद्ध और मेरी काशी में सौभाग्य से आना होता है।
सेवापुरी में महात्मा गांधी का सपना साकार हुआ। काशी के बुनकरों के साथ भदोही के बुनकर भी जुड़ रहे हैं। बनारसी सिल्क और भदोही के कारीगरों को फायदा होगा। बौद्धिक जनों की नगरी काशी है। आपका ध्यान वैश्विक हालातों पर ले जाना चाहता हूं। आज अर्थव्यवस्था आशंकाओं से गुजर रही है। दुनिया के देश अपने अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं। भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। देश को अपने आर्थिक हित को लेकर सजग रहना है। किसान, लघु उद्योग, युवाओं के रोजगार हमारे लिए सर्वोपरि है।
देशहित में हर पल हर बार हर जगह एक भाव जगाना होगा। हम स्वदेशी का संकल्प लेंगे। हम कौन सी चीजों को खरीदेंगे कौन से तराजू से तौलेंगे। अब हम कुछ भी खरीदें तो एक तराजू होना चाहिए जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा है। भारत के लोगों द्वारा बनी हमारे लिए वह स्वदेशी है। हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया उत्पाद कों लेंगे, नए सामान लेंगे तो हमारे घर में वह स्वदेशी ही होगा। यह जिम्मेदारी हर देश वाले को लेना होगा। दुकानदारों से आग्रह है कि जब दुनिया अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तो स्वदेशी माल ही बेचेंगे। स्वदेशी माल बेचने का संकल्प देश की सच्ची सेवा होगी। दीवाली आएगी, शादियों का समय आएगा हर पल स्वदेशी ही खरीदेंगे। सबके प्रयास से विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
पीएम मोदी ने नए भारत को आगे बढ़ाने का विजन दिया : योगी
मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने आपरेशन सिंंदूर से लेकर पीएम के विदेश दौरों से देश को होने वाले फायदों को गिनाया। काशी के विकास और इसके आकर्षण का केंद्र बनने को लेकर सीएम ने प्रधानमंत्री के 51 वें दौरे की महत्ता पर प्रकाश डाला। किसानों के लिए चुनौती और सरकार के प्रयासों को भी उन्होंने साझा कर किसानों के प्रति सरकार की वचनबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। आपने देखा होगा पिछले 11 वर्षों में चार दर्जन से अधिक देशों ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया। लोक कल्याण, विश्व कल्याण के लिए उनकी दूरदर्शिता का लोहा पूरी दुनिया मानती है। जुलाई में चार देशों ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान कर 140 करोड़ भारतवासियों का गौरव बढ़ाया। नए भारत को किस रूप में हम आगे बढ़ाएंगे, पीएम मोदी ने इसका नया विजन दिया है। यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में प्रधानमंत्री मोदी इस अविनाशी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री जी ने स्वयं कहा है कि काशी की आत्मा सनातन और आत्मीयता वैश्विक है।
काशी पिछले 11 वर्षों में नूतन और पुरातन के साथ ही आध्यात्मिकता और आधुनिकता के नए संगम के रूप में दुनिया के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में 51वीं बार उपस्थित हो रहा होगा। वाराणसी में अभी तक 51 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी गई है। यह परियोजनाएं समग्र विकास की एक नई अवधारणा के साथ काशी को आगे बढ़ा रही हैं। यह परियोजनाएं कनेक्टिविटी की हैं, जलापूर्ति की हैं, स्वास्थ्य के लिए हैं तो खेल कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए भी हैं। हर एक क्षेत्र के समग्र विकास की अवधारणा को काशी में सबने साकार होते देखा है।
दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग शब्द भी प्रधानमंत्री मोदी का ही दिया हुआ है। दिव्यांगजनों को जीवन में आगे बढ़ाने, उनके जीवन में उत्साह का संचार हो सके, इसके लिए आज सहायता उपकरण वितरित करेंगे। देश के अन्नदाता किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त का आज यहां से वितरण होने जा रहा है। याद कीजिए, आज से 11 वर्ष पहले अन्नदाता किसानों की देश में क्या स्थिति थी।
खेती से पहले पलायन होता था, वो आत्महत्या करने के लिए मजबूर होते थे। लोगों के मन में व्यवस्था के प्रति आक्रोश था। पीएम मोदी ने हेल्थ कार्ड से लेकर के प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की। ज को बाजार को तक पहुंचाने के लिए ईको सिस्टम बनाया गया है। इसका परिणाम है करोड़ों किसानों को इन योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया है।
काशी के विकास को फलक देंगी लोकार्पित परियोजनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त को 565.35 करोड़ लागत की पूर्ण कुल 14 परियोजनाएं अपनी काशी के हवाले करेंगे। इसमें फोरलेन सड़क, आरओबी, तालाब, स्कूलों के सुंदरीकरण समेत मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। यह जनजीवन की राह आसान करेंगी तो वहीं मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी भी। इससे काशी के विकास को नया आयाम मिलेगा।
वाराणसी-भदोही फोरलेन : इस मार्ग के निर्माण से शहर से निकलने वाले भारी एवं हल्के वाहन रिंग रोड फेस-2 होते हुए बाहर जा सकेंगे। नगर में जाम से राहत मिलेगी। इस मार्ग से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गंजारी जाना आसान होगा। यह वाराणसी- मोहनसराय सिक्स लेन से भी जुड़ेगा। कालीन व्यवसायियों को जनपद भदोही से गोपीगंज जाना आसान होगा। कुल 8.60 किलोमीटर के इस मार्ग के निमार्ण पर 269.10 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी पीडब्ल्यूडी सीडी वन ने इसे मूर्तरूप दिया है।
अदलपुरा रोड पर टू लेन आरओबी: वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड हरदत्तपुर-राजातालाब के मध्य में मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर पूर्वोत्तर रेलवे के संपार संख्या 10 ए स्पेशल पर 649 मीटर लंबा आरओबी से अब लगभग 6000 वाहन प्रतिदिन गुजर सकेंगे। अदलपुरा मार्ग के आस-पास की जनता कम समय में वाराणसी शहर, राजा तालाब, उप निबंधक कार्यालय गंगापुर, बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच सकेगी। आरओबी के बनने से 26 गांवों की लगभग 1.50 लाख आबादी लाभान्वित होगी। इस पर कुल 42.22 करोड़ रुपये खर्च हुए और इसे मूर्तरूप कार्यदायी एजेंसी सेतु निगम ने दिया है।
पीएसी रामनगर में बहुउद्देशीय हाल: 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हाल का निर्माण से पीएसी में आरक्षित जवानों, अधिकारियों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुविधा उपलब्ध होगी। इस हाल में स्टेज, ग्रीन रूम, वीआईपी रूम, महिला एवं पुरुष शौचालय आदि है। इस पर कुल 2.54 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी राज्य निर्माण निगम भदोही ने इसका निर्माण कराया है।
गंगा के आठ कच्चे घाटों का पुनर्विकास : गंगा के आठ घाटों पर पुनर्विकास के क्रम में अखाड़ा, एम्फीथियेटर, छायादार विश्राम क्षेत्र, शौचालय तथा पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है। स्थानीय शिल्पकारों द्वारा छतरियां, बेंच एवं संकेतक तैयार करने के साथ ही सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने के लिए साइनबोर्ड भी लगाए गए हैं। इस पर कुल 22 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी नगर निगम ने इसे पूर्ण कराया है।
कालिका धाम मंदिर का पर्यटन विकास : सेवापुरी ब्लाक में वरुणा नदी के दक्षिण तट पर स्थित दक्षिणमुखी सिद्धपीठ मां कालिका देवी का मंदिर के सुंदरीकरण कार्य पर्यटन के दृष्टि से हुआ है। इस पर 2.56 करोड़ का खर्च आया है। कार्यदायी एजेंसी यूपीपीसीएल रही।
लालपुर स्टेडियम में सिंथेटिक हाकी मैदान: सिंथेटिक ट्रफ लगने से हाकी खिलाड़ियों को खासा लाभ होगा। इस मैदान का चारों तरफ ड्रेन का निर्माण, चारों तरफ चेनलिंक फेनसिंग, एल्यूमीनियम गोल पोस्ट की स्थापना, स्प्रींकलर सिस्टम की स्थापना, 12 सीटर डग आउट टाप का कार्य हुआ है। सैकड़ों खिलाड़ियों की प्रैक्टिस की राह अब आसान होगी। कार्यदायी एजेंसी यूपीपीसीएल रही। इस पर 4.88 करोड़ खर्च हुए हैं।
शिवपुर में रंगीलादास कुटिया के पास तालाब का सुंदरीकरण : मंदिर प्रांगण में वैष्णो देवी मंदिर होने के कारण इस तालाब से आस-पास व क्षेत्रीय लोगों का खासा जुड़ाव है। पर्यटन की दृष्टि से इसे संवारा गया है। कुल 1.77 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी यूपीपीसीएल रही।
एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर व डाग केयर सेंटर : इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य बेसहारा जानवरों की जनसंख्या को नियंत्रित करना है ताकि उनकी संख्या न बढ़े और बीमारियों के फैलाव को भी कम किया जा सके। इस केंद्र पर जानवरों की नसबंदी और टीकाकरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। कार्यदायी एजेंसी सीएंडडीएस ने इसे पूरा कराया। इस पर 1.85 करोड़ रुपये खर्च आए हैं।
नगर निगम सीमा के 53 विद्यालयों का कायाकल्प : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित 53 विद्यालयों में सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है। बच्चों को अब इन विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इस पर कुल 7.89 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी वीएससीएल रही।
बीएचयू कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण : महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में दो रेडिएशन मशीन, रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना हुई है। अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता से कैंसर के इलाज में गति आएगी। पहले मरीजों को रेडिएशन थेरेपी या सीटी स्कैन के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। रोबोटिक सर्जरी यूनिट से जटिल आपरेशन कम समय में हो सकेगा। इस पर कुल 73.30 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी कैंसर अस्पताल स्वयं रहा।
जल जीवन मिशन अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजना : इस परियोजना से 1.40 लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। कुल 22048 घरों तक पाइप लाइन का कनेक्शन दिया गया है। इस पर 129.97 करोड़ खर्च हुए हैं। कार्यदायी एजेंसी के तौर पर जल निगम ग्रामीण ने कार्य कराया।
दुर्गाकुंड का जीर्णोद्धार और जल शोधन : पौराणिक तालाब दुर्गाकुंड के जल शोधन से कुंड का पानी स्वच्छ रहेगा। लाखों भक्तों के साथ ही पर्यटकों को भी यह अपनी ओर आकर्षित करेगा। पर्यटन की दृष्टि से इसे संवारा गया है। इस पर 3.40 करोड़ खर्च हुए हैंं और कार्यदायी एजेंसी नगर निगम रही।
एसएच-73 से गोसाईपुर से अहिरौली मार्ग : पांच किलोमीटर लंबाई वाले इस सड़क के निर्माण से गोसाईपुर से अहिरौली की राह आसान हो जाएगी। यह मार्ग वाराणसी-आजमगढ़ एवं वाराणसी सिंधौरा मार्ग को भी जोड़ता है। कार्यदायी एजेंसी पीडब्ल्यूडी रही। इस पर कुल 1.86 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
तारापुर शूलटंकेश्वर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण : इस मार्ग की लंबाई 8.30 किलोमीटर है। चुनार मीरजापुर मार्ग से निकलकर काशी विद्यापीठ विकास खंड के ग्राम पंचायत बच्छाव, खनांव, माधोपुर, माधोपुर खास, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर तक की राह अब आसान हो जाएगी। इस पर कुल 2.01 करोड़ खर्च आए व कार्यदायी एजेंसी पीडब्ल्यूडी रही।
1618.10 करोड़ की लागत वाली 38 परियोजनाओं का शिलान्यास
होम्योपैथिक मेडिकल कालेज व हास्पिटल - 85.72 करोड़
नक्सल क्यूआरटी बैरक का निर्माण-1.54 करोड़
करखियांव में 26 स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल पार्क-18.26 करोड़
कर्मदेश्वर मंदिर का पर्यटन की दृष्टि से कायाकल्प- 4.87 करोड़
कपिलधारा मंदिर और तिब्बती मंदिर पर फसाड लाइटिंग-2.49 करोड़
संपूर्णानंद संस्कृत विवि में आवासीय भवनों का पुनर्विकास- 8.23 करोड़
मुंशी प्रेमचंद आवास लमही का म्यूजियम रूप में विकास - 11.82 करोड़
छित्तमपुर से रजवाड़ी भौरहरा मार्ग का निर्माण- 30.67 करोड़
कछवां रोड से चौबेपुर वाया कपसेठी बाबतपुर मार्ग- 51.95 करोड़
गाजीपुर मार्ग से स्वर्वेद महामंदिर तक रोड निर्माण -11.46 करोड़
दालमंडी रोड का चौड़ीकरण -215.88 करोड़
कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता चैंबर- 4.95 करोड़
लहरतारा कोटवा, कोरौत अकेलवा रोड निर्माण-21.70 करोड़
गंगापुर रोड से रोहनिया तक मार्ग निर्माण -20.29 करोड़
मोहनसराय गंगापुर मोतीकोट रोड का निर्माण -16.11 करोड़
हरसोस सुईचक गंगापुर रोड का निर्माण-24.99 करोड़
हरसोस सुईचक गंगापुर रोड-2 का निर्माण-24.98 करोड़
हरसोस सुईचक गंगापुर रोड-तीन का निर्माण -24.95 करोड़
फुलपुर सिंधोरा रोड पर खालीसपुर में आरओबी निर्माण- 52.33 करोड़
बिजली के तारों का अंडर ग्राउंड कार्य - 881.56 करोड़
गंगापुर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय 2.29 करोड़
नगर निगम के 21 पार्क का पुनर्विकास व सुंदरीकरण - 11.44 करोड़
अस्सी घाट पर मैकनाइज मल्टीलेबल पार्किंग-9.84 करोड़
शहीद उद्यान पार्क का पुनर्विकास - 7.5 करोड़
बिजली विभाग के कर्मियों का आवास -6.77 करोड़
रामकुंड, मदाकिनी, ईश्वरगंगी, भिखारीपुर, सुकुलधारा और पितराकुंड का जल शोधन व मेंटनेंस-6.28 करोड़
पीलीकोठी में कूड़ा कपेक्टर व ट्रासंफर स्टेशन - 5.69 करोड़
सारनाथ में सिटी फेसिलिटी सेंटर -5.38 करोड़
रामनगर में सिटी फेसिलिटी सेंटर-5.38 करोड़
ऋषि मांडवी जोन में सिटी फेसिलिटी सेंटर-5.38 करोड़
24 गंगा घाटों रेस्टोरेशन व साइनेज वर्क- 4.66 करोड़
लक्ष्मीकुंड का कायाकल्प - 4.5 करोड़
गंगा घाट पर चार फ्लोटिंग चेजिंग रूम -1.88 करोड़
सूजाबाद में अनटैप्ड ड्रेनवाटर का शुद्धीकरण कार्य- 1.41 करोड़
कंचनपुर में मियावाकी फारेस्ट पार्क- 1.29 करोड़
आशापुर में स्ट्रीट फूड प्लाजा - 1.08 करोड़
गवर्नमेंट हाईस्कूल बेटारी, जक्खिनी, ठठरा, चितईपुर व लालपुर का सुंदरीकरण - 2.87 करोड़
राजकीय लाइब्रेरी एलटी कालेज का निर्माण - 19.71 करोड़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के आगमन से एक दिन पहले शुक्रवार को ही काशी पहुंच गए थे। बाबतपुर एयरपोर्ट प्रधानमंत्री का उन्होंने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री व राज्यमंत्री भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से बनौली गांव के लिए 10:30 बजे रवाना हो गए। बनौली गांव में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे प्रधानमंत्री वाहन से मंच तक पहुंचे। बनौली में लगभग एक घंटे के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट उतरने के बाद सेवापुरी ब्लाक के बनौली गांव में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह नौ करोड़ 70 लाख किसानों के खाते में बीस हजार 500 करोड़ रुपये की धनराशि बतौर किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आनलाइन ही जारी करेंगे। किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाए जा रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अपनी काशी की जनता को लगभग 2183.45 करोड़ लागत की कुल 52 परियोजनाएं जनता को देंगे। इसमें 565.35 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुकी कुल 14 परियोजनाएं जनता के हवाले होंगी तो वहीं 1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं की नींव रखकर काशी के विकास को वह आगे बढ़ाएंगे।
वहीं सुबह पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा स्थल पर बारिश होने से कुछ देर तक अव्यवस्था बनी रही। हालांकि बारिश थमने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। वहीं सभा स्थल पर एमएलसी धर्मेन्द्र राय और जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह मौजूद रहे।