Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मंत्री के ऑफिस में कर दी गंदी बात, महिला ने की फरियाद तो आ धमके रखवाले, साहब हुए अरेस्‍ट.

मंत्री के ऑफिस में कर दी गंदी बात, महिला ने की फरियाद तो आ धमके रखवाले, साहब हुए अरेस्‍ट.
X

लखनऊ के भागीदारी भवन में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला कर्मी ने समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निजी सचिव जय किशन सिंह पर छेड़छाड़ और अनुचित व्यवहार (बैड टच) का गंभीर आरोप लगाया. पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती लिखित शिकायत के रूप में मंत्री असीम अरुण को दी, जिसके बाद मंत्री ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए गोमतीनगर थाने के SHO को तलब किया. मंत्री असीम अरुण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना देरी किए पुलिस को आरोपी निजी सचिव जय किशन सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जय किशन सिंह को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए गोमतीनगर थाने ले गई. यह घटना भागीदारी भवन में कार्यरत कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, और मंत्री असीम अरुण की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है.

Next Story
Share it