Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस की संगठनात्मक ताकत को पुनः संजोने बहराइच पहुँचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी

कांग्रेस की संगठनात्मक ताकत को पुनः संजोने बहराइच पहुँचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी
X


बिखरे कार्यकर्ताओं को जोड़ने की मुहिम में जुटी कांग्रेस, श्रावस्ती व बहराइच की समीक्षा बैठकें संपन्न

शादाब हुसैन/अनवार खाँ मोनू

बहराइच। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को बहराइच में कांग्रेस संगठन की मजबूती और नव-संरचना को लेकर पत्रकारों से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने बताया कि पार्टी इन दिनों राष्ट्रव्यापी स्तर पर संगठन सृजन अभियान चला रही है, जिसके तहत श्रावस्ती और बहराइच जिलों में समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं हैं।

सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस अब जमीनी स्तर पर पार्टी की पुरानी जड़ों को फिर से संजीवनी देने की दिशा में कार्य कर रही है। "देशभर में संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया जारी है। बहराइच और श्रावस्ती में हमने कार्यकर्ताओं से संवाद किया है, स्थानीय समस्याओं को जाना है और पार्टी को नए सिरे से जीवंत बनाने की दिशा में रणनीति तय की है," उन्होंने कहा कि

"बिखरे हुए लोगों को कांग्रेस की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास"

बहराइच संगठन में संभावित असंतोष या निष्क्रियता के सवाल पर उन्होंने कहा, "कोई कारण अवश्य है, तभी मैं यहाँ आया हूँ। हमारा उद्देश्य है कि जो कार्यकर्ता किसी कारणवश दूर हो गए हैं, उन्हें फिर से आत्मसात किया जाए और कांग्रेस की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता केवल चुनावी मौकों पर नहीं, बल्कि निरंतर समाज और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहें — यह पार्टी की प्राथमिकता है।

स्थानीय नेताओं के साथ हुई रणनीतिक बैठकें

नसीमुद्दीन सिद्दीकी शहर के काजीपुरा क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख जकरिया उर्फ शेखू के आवास पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ विस्तृत बैठक की। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।

"कांग्रेस संगठन पुनर्गठन की निर्णायक अवस्था में"

राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में लगातार चुनौतियों का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी के लिए यह संगठन सृजन अभियान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे वरिष्ठ नेता का बहराइच दौरा इस बात का संकेत है कि पार्टी अब केवल प्रतीकात्मक उपस्थिति से ऊपर उठकर जनसंपर्क और संगठन के आधारभूत ढांचे को मजबूत करना चाहती है।

स्थानीय नेतृत्व को मिल रहा है नया उत्साह

शेख जकरिया शेखू के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उनका यह दौरा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक नई राजनीतिक चेतना का सूत्रपात है। “स्थानीय कार्यकर्ताओं में नया जोश है और संगठनात्मक मजबूती के लिए हमें लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है। इस अवसर पर ईदगाह मुतवल्ली इशरत महमूद खाँ, समाजसेवी नईम खाँ, हाजी महफूज़ अहमद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिर्जा तारिक बेग, अमर नाथ शुक्ला, हमजा शफीक, मो0 शहनवाज, मेजर शिवम सिंह, डॉ0 हलीम अहमद सहित वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

Next Story
Share it